{"_id":"697d1dba24aee6e6cd0dfaca","slug":"the-amrit-bharat-train-will-run-to-kamakhya-from-tomorrow-with-waiting-lists-starting-on-the-first-day-rohtak-news-c-17-roh1020-802876-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कामाख्या के लिए कल से चलेगी अमृत भारत ट्रेन, पहले दिन से ही वेटिंग शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कामाख्या के लिए कल से चलेगी अमृत भारत ट्रेन, पहले दिन से ही वेटिंग शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। रोहतक से कामाख्या के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1 फरवरी से साप्ताहिक रूप से रुटीन में शुरू हो रही है। ट्रेन में पहले ही दिन कामाख्या जाने के लिए जनरल वेटिंग लिस्ट 76 व वर्तमान स्थिति वेटिंग लिस्ट 51 से अधिक तक पहुंची गई है। यह स्थित रेलवे के अनुसार एक मार्च तक देखी जा रही है।
रोहतक स्टेशन से कामाख्या की ओर से जाने वाले यात्रियों का अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से पहले ही रुझान बढ़ने लगा है। रेलवे के अधिकारिक सूचना के अनुसार एक फरवरी से यह ट्रेन रोहतक से पहली बार यात्रियों के लिए कामाख्या रवाना होगी।
कामाख्या से शुक्रवार देर रात 10:00 बजे के बाद ट्रेन रोहतक के लिए चल चुकी है। ट्रेन अब रविवार दोपहर 2:45 बजे रोहतक स्टेशन पर पहुंचेगी। यही ट्रेन रविवार देर रात 10:10 बजे कामाख्या के लिए स्टेशन से रवाना होगी। वहीं रेलवे के अनुसार, 1, 8, 15 व 22 फरवरी को ट्रेन में वेटिंग शुरू हो गई हैं।
-- -- -- -
स्लीपर में 990 व जनरल में 580 रुपये से होगी कामाख्या की यात्रा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में 8 स्लीपर व 14 जनरल कोच हैं। उन्होंने बताया कि कामाख्या तक जनरल में करीब 580 रुपये किराया व स्लीपर में करीब 990 रुपये किराया लागू किया गया है। ट्रेन की गति दिल्ली तक 110 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि इससे आगे 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
-- -- -- --
रेलवे की ओर से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रुटीन शेड्यूल जारी हो गया है। प्रत्येक रविवार रात 10:10 बजे ट्रेन रवाना होगी। स्वाभाविक रूप से ट्रेन में वेटिंग बढ़ने की संभावना रहेगी क्योंकि अवध असम एक्सप्रेस पहले ही फुल चलती है। -बलराम मीना, स्टेशन अधीक्षक।
Trending Videos
रोहतक। रोहतक से कामाख्या के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1 फरवरी से साप्ताहिक रूप से रुटीन में शुरू हो रही है। ट्रेन में पहले ही दिन कामाख्या जाने के लिए जनरल वेटिंग लिस्ट 76 व वर्तमान स्थिति वेटिंग लिस्ट 51 से अधिक तक पहुंची गई है। यह स्थित रेलवे के अनुसार एक मार्च तक देखी जा रही है।
रोहतक स्टेशन से कामाख्या की ओर से जाने वाले यात्रियों का अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से पहले ही रुझान बढ़ने लगा है। रेलवे के अधिकारिक सूचना के अनुसार एक फरवरी से यह ट्रेन रोहतक से पहली बार यात्रियों के लिए कामाख्या रवाना होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कामाख्या से शुक्रवार देर रात 10:00 बजे के बाद ट्रेन रोहतक के लिए चल चुकी है। ट्रेन अब रविवार दोपहर 2:45 बजे रोहतक स्टेशन पर पहुंचेगी। यही ट्रेन रविवार देर रात 10:10 बजे कामाख्या के लिए स्टेशन से रवाना होगी। वहीं रेलवे के अनुसार, 1, 8, 15 व 22 फरवरी को ट्रेन में वेटिंग शुरू हो गई हैं।
स्लीपर में 990 व जनरल में 580 रुपये से होगी कामाख्या की यात्रा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में 8 स्लीपर व 14 जनरल कोच हैं। उन्होंने बताया कि कामाख्या तक जनरल में करीब 580 रुपये किराया व स्लीपर में करीब 990 रुपये किराया लागू किया गया है। ट्रेन की गति दिल्ली तक 110 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि इससे आगे 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
रेलवे की ओर से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रुटीन शेड्यूल जारी हो गया है। प्रत्येक रविवार रात 10:10 बजे ट्रेन रवाना होगी। स्वाभाविक रूप से ट्रेन में वेटिंग बढ़ने की संभावना रहेगी क्योंकि अवध असम एक्सप्रेस पहले ही फुल चलती है। -बलराम मीना, स्टेशन अधीक्षक।
