सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Two youths arrested for supplying weapons to Bhau gang, 15 weapons and 34 cartridges recovered

Rohtak News: भाऊ गैंग को हथियार सप्लाई करने आए दो युवक गिरफ्तार, 15 हथियार व 34 कारतूस बरामद

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
Two youths arrested for supplying weapons to Bhau gang, 15 weapons and 34 cartridges recovered
11... ह​थियारों सहित गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौर - फोटो : रायबरेली में जगजपुर क्षेत्र में लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग।
विज्ञापन
रोहतक। भाऊ गैंग जिले में बड़ी वारदात करने की फिराक में है। इसके लिए हथियार सप्लाई करने आए बिंदर गुर्जर गिरोह के दो युवक सीआईए द्वितीय के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों से 13 रिवाॅल्वर, दो देसी पिस्तौल, 34 कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
Trending Videos

आरोपी कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे के माजरी मोहल्ला निवासी रमन उर्फ कलसी (23) व पानीपत की इंद्रा विहार कॉलोनी निवासी रविंद्र उर्फ बिंदर (27) को पुलिस ने अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गश्त के दौरान सीआईए द्वितीय को सूचना मिली कि दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर अवैध हथियार सप्लाई करने आए हुए हैं। फिलहाल झज्जर रोड पर जलेबी चौक के पास सड़क पर खड़े हैं।
पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों रमन उर्फ कलसी व रविंद्र उर्फ बिंदर को दबोचा। आरोपी रमन के पास से 9 देसी पिस्तौल व 23 कारतूस और रविंद्र के पास से 6 पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

------------सोशल मीडिया पर तय हुआ था हथियारों का सौदा
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बिंदर गुर्जर गिरोह व हिमांशु भाऊ के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से ही हथियारों का सौदा हुआ है। भाऊ गैंग और ज्यादा सक्रिय होना चाहती है। इसके लिए भारी मात्रा में हथियार मंगवाए गए। बिंदर गुर्जर गिरोह ने पानीपत स्थित कपड़े के गोदाम में काम करने वाले दो युवकों को लालच देखकर यह काम सौंपा लेकिन पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया।
------------
पानीपत में कपड़े के गोदाम पर काम करते हैं रमन व रविंद्र
पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी रमन बारहवीं पास है। उसके खिलाफ मारपीट का एक मामला भी दर्ज है। आरोपी रमन 10वीं पास रविंद्र के साथ पानीपत में कपड़े के गोदाम पर काम करता है।

---------सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में विदेश में बैठे गैंगस्टर, ग्रामीण युवाओं को जोड़ रहे साथ
एसपी ने बताया कि विदेश में बैठकर गैंगस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से संपर्क साधते हैं। लालच देखकर गिरोह में शामिल कर आपराधिक गतिविधियां अंजाम दिलवाते हैं। युवाओं से आग्रह है कि ऐसे गिरोह से दूर रहें। कोई संदिग्ध गतिविधि मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
----------
जनवरी में 31 हथियार बरामद कर चुकी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, जिले में अवैध हथियार लगातार आ रहे हैं। जनवरी में पुलिस 31 अवैध हथियार बरामद कर चुकी है। एक सप्ताह पहले गद्दी खेड़ी गांव से पुलिस ने चीन में बने हथियार बरामद किए थे। आरोप है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू ने ये हथियार भिजवाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed