{"_id":"686c0a9618632d12b30df020","slug":"28-complaints-were-received-in-the-camp-and-instructions-were-given-for-their-resolution-sirsa-news-c-128-1-sir1002-140460-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: शिविर में आईं 28 शिकायतें समाधान के दिए गए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: शिविर में आईं 28 शिकायतें समाधान के दिए गए निर्देश
विज्ञापन

सिरसा। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार व वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है। सोमवार को समाधान शिविर में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। जिले में आयोजित समाधान शिविरों में कुल 28 शिकायतें आईं।
स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करें।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय बद्धता के साथ स्थायी समाधान हो। यही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उपायुक्त ने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याएं हल की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के निदान के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जा रहें हैं। इस दौरान सीटीएम यश मालिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय बद्धता के साथ स्थायी समाधान हो। यही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उपायुक्त ने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याएं हल की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के निदान के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जा रहें हैं। इस दौरान सीटीएम यश मालिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।