{"_id":"686c0e3ba2f33f19110f0b8a","slug":"kariwala-police-found-the-missing-youth-within-24-hours-and-handed-him-over-to-his-family-sirsa-news-c-128-1-svns1027-140499-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: करीवाला पुलिस ने लापता युवक को 24 घंटों में ढूंढकर परिजनों को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: करीवाला पुलिस ने लापता युवक को 24 घंटों में ढूंढकर परिजनों को सौंपा
विज्ञापन

गुमशुदा युवक को सकुशल सौंपती पुलिस।
रानियां। करीवाला पुलिस चौकी स्टाफ ने दो दिनों से लापता हुए बच्चे को 24 घंटों में ढूंढकर परिजनों से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया है। बेटे के सकुशल मिलने पर कृपाल सिंह और पूरे परिवार ने करीवाला पुलिस का आभार व्यक्त किया। चौकी इंचार्ज नितिन तरड़ ने बताया कि शनिवार को उनके पास गांव बणी के पंचकुला मोहल्ला निवासी कृपाल सिंह ने बेटे गुरदास के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसके कुछ घंटों बाद पंजाब के जालंधर जिले के मुकेरिया पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से किसी अनजान नंबर से कृपाल सिंह के पास फोन कर गुरदास के उसके पास होने की बात कही। पीड़ित पिता ने इसकी सूचना तुरंत करीवाला चौकी में दी। कृपाल से नंबर प्राप्त कर पुलिस ने लोकेशन निकाली और मुकेरिया पुलिस थाना में गुरदास की लापता होने की सूचना दी।
इसके बाद करीवाला पुलिस चौकी से मुख्य सिपाही रणबीर सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ जलंधर के मुकेरिया पुलिस थाना से युवक को प्राप्त कर वापस करीवाला चौकी लेकर पहुंचे और रविवार को गुरदास के पिता कृपाल और परिवार के सदस्यों को सौंपा। इस अवसर पर चौकी प्रभारी नितिन तरड़, एएसआई रणजीत सिंह, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार व मुख्य सिपाही रणवीर सिंह के साथ युवक गुरदास व उसके पिता कृपाल सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ऐसे सुलझी गुत्थी
इस मौके युवक के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि उसका 11 वर्षीय बेटा गुरदास बणी के राजकीय स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता है। गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद जब उसने गुरदास को स्कूल जाने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया। इसके बाद कृपाल ने दोबारा से पढ़ाई करने की बात कही तो वह स्कूल का कहकर बठिंडा चला गया जहां से वह जालंधर जाने वाली गाड़ी में बैठ गया। सुबह जब उसकी नींद खुली तो मुकेरियां थाना के किसी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी ठहरी। नीचे उतरने के बाद उसने चाय नाश्ता किया और जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उसने अपने पिता से बात करवा दी। करीवाला पुलिस चौकी स्टाफ ने बीते छह महिनों में तीसरी बार गुम हुए बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को मिलवाने का सराहनीय कार्य किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
इसके कुछ घंटों बाद पंजाब के जालंधर जिले के मुकेरिया पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से किसी अनजान नंबर से कृपाल सिंह के पास फोन कर गुरदास के उसके पास होने की बात कही। पीड़ित पिता ने इसकी सूचना तुरंत करीवाला चौकी में दी। कृपाल से नंबर प्राप्त कर पुलिस ने लोकेशन निकाली और मुकेरिया पुलिस थाना में गुरदास की लापता होने की सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद करीवाला पुलिस चौकी से मुख्य सिपाही रणबीर सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ जलंधर के मुकेरिया पुलिस थाना से युवक को प्राप्त कर वापस करीवाला चौकी लेकर पहुंचे और रविवार को गुरदास के पिता कृपाल और परिवार के सदस्यों को सौंपा। इस अवसर पर चौकी प्रभारी नितिन तरड़, एएसआई रणजीत सिंह, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार व मुख्य सिपाही रणवीर सिंह के साथ युवक गुरदास व उसके पिता कृपाल सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ऐसे सुलझी गुत्थी
इस मौके युवक के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि उसका 11 वर्षीय बेटा गुरदास बणी के राजकीय स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता है। गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद जब उसने गुरदास को स्कूल जाने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया। इसके बाद कृपाल ने दोबारा से पढ़ाई करने की बात कही तो वह स्कूल का कहकर बठिंडा चला गया जहां से वह जालंधर जाने वाली गाड़ी में बैठ गया। सुबह जब उसकी नींद खुली तो मुकेरियां थाना के किसी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी ठहरी। नीचे उतरने के बाद उसने चाय नाश्ता किया और जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उसने अपने पिता से बात करवा दी। करीवाला पुलिस चौकी स्टाफ ने बीते छह महिनों में तीसरी बार गुम हुए बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को मिलवाने का सराहनीय कार्य किया है।