{"_id":"686c0d2aa1f47397f209b02b","slug":"there-was-a-debate-between-the-farmers-for-the-slip-in-the-city-sirsa-news-c-128-1-slko1008-140479-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: शहर में पर्ची के लिए किसानों के बीच हुई बहस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: शहर में पर्ची के लिए किसानों के बीच हुई बहस
विज्ञापन

जनता भवन रोड खरीद केंद्र पर खाद लेने के लिए लाईनों में लगे किसान।
सिरसा। शहर के जनता भवन रोड स्थित सरकारी बिक्री केंद्र पर सोमवार को डीएपी के लिए किसानों की कतार लगी रही। किसान सोमवार अल सुबह से बिक्री केंद्र पर पहुंचने शुरू हो गए थे। सुबह नौ बजे तक सैकड़ों किसान केंद्र पर पहुंच गए। इस दौरान कतार में खड़े किसानों की पर्ची के लिए आपस में बहस हो गई। इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा।
पुलिस की निगरानी में किसानों को डीएपी खाद वितरित की गई। किसान सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगे रहे। इस दौरान किसानों को डीएपी खाद के चार-चार बैग दिए गए। सोमवार को किसानों को 1600 मिट्रिक टन खाद वितरित की गई है।
-- -- -- -- -- -- -
सुबह से डीएपी खाद लेने के लिए आए हैं। कतार में लगे हैं, लेकिन चार ही बैग मिले हैं जबकि मुझे 10 बैग चाहिए थे, अब फिर से दोबारा आना पड़ेगा।-- करण पाल, किसान, मोरीवाला।
-- -- -- -
किसानों को हर बार सरकार की ओर से परेशान किया जाता है। सरकार और कृषि विभाग को चाहिए कि समय रहते किसानों को डीएपी दें। अब फसल का सीजन है तो किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है।-- सतबीर सिंह, किसान, मोरीवाला।
-- -- -- -- -- -- -जिले में अब तक 12,000 मिट्रिक टन खाद पहुंच चुकी है। दो दिन बाद और खाद आएगी। सोमवार को किसानों को 1600 मिट्रिक टन खाद वितरित की गई है। इसमें प्रत्येक किसान को 4-4 बैग डीएपी खाद के दिए गए हैं। किसानों में खाद लेने को लेकर अफरा तफरी रहती है। ऐसे में टोकन को लेकर आगे पीछे होने से आपसी तनातनी हुई थी तो पुलिस के सहयोग से खाद का वितरण किया गया है। -- अमित कुमार, क्वालिटी कंट्रोलर, कृषि विभाग, सिरसा।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस की निगरानी में किसानों को डीएपी खाद वितरित की गई। किसान सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगे रहे। इस दौरान किसानों को डीएपी खाद के चार-चार बैग दिए गए। सोमवार को किसानों को 1600 मिट्रिक टन खाद वितरित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह से डीएपी खाद लेने के लिए आए हैं। कतार में लगे हैं, लेकिन चार ही बैग मिले हैं जबकि मुझे 10 बैग चाहिए थे, अब फिर से दोबारा आना पड़ेगा।
किसानों को हर बार सरकार की ओर से परेशान किया जाता है। सरकार और कृषि विभाग को चाहिए कि समय रहते किसानों को डीएपी दें। अब फसल का सीजन है तो किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है।