{"_id":"686c0dfa8ebed8998e007396","slug":"the-body-of-the-college-founder-was-found-in-panchkula-he-was-missing-from-mohali-sirsa-news-c-128-1-svns1027-140500-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: पंचकूला में मिला काॅलेज के संस्थापक का शव, मोहाली से हुए थे लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: पंचकूला में मिला काॅलेज के संस्थापक का शव, मोहाली से हुए थे लापता
विज्ञापन

ऐलनाबाद। शहर के ममेरा रोड स्थित आर आर मेमोरियल काॅलेज के संस्थापक अमरजीत सिंह का शव सोमवार को पंचकूला से मिला। अमरजीत सिंह काफी समय से मोहाली में रह रहे थे। चार दिन पहले वह अचानक लापता हो गए। इसके बाद उनके बेटे राहुल ने पिता का अपहरण किए जाने की थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पंचकूला पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। अमरजीत सिंह का परिवार ऐलनाबाद में ही रहता है। इस मामले में थाना आईटी सिटी पुलिस ने राहुल की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो सुराग हाथ लगे। इसके बाद सोमवार को अमरजीत सिंह का शव पंचकूला से बरामद किया।
पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया है कि उनके पिता तीन जुलाई को घर के बाहर कार खड़ी करने के बाद किसी अन्य व्यक्ति के साथ दिन में घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं आए।
शाम को उनके नौकर दुनी राम को पिता का फोन आया। उन्होंने नौकर ने कहा गया कि 35-40 लाख रुपये का जल्द इंतजाम करो और पैसे लेकर सेक्टर 88 मोहाली में आओ, उक्त पैसे किसी को देने हैं।
नौकर ने पत्नी को दी जानकारी
उनके नौकर दूनी राम ने इस घटना के बारे में राहुल की माता से फोन पर बात की। इसके बाद राहुल ने अपने पति को फोन किया। राहुल के अनुसार, पहले कभी भी उनके पिता ने पैसे के लेनदेन के बारे में घर में किसी से कोई बात नहीं की थी। राहुल ने पुलिस के सामने शक जताया कि उक्त मामला अपहरण का लग रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
पंचकूला पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। अमरजीत सिंह का परिवार ऐलनाबाद में ही रहता है। इस मामले में थाना आईटी सिटी पुलिस ने राहुल की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो सुराग हाथ लगे। इसके बाद सोमवार को अमरजीत सिंह का शव पंचकूला से बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया है कि उनके पिता तीन जुलाई को घर के बाहर कार खड़ी करने के बाद किसी अन्य व्यक्ति के साथ दिन में घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं आए।
शाम को उनके नौकर दुनी राम को पिता का फोन आया। उन्होंने नौकर ने कहा गया कि 35-40 लाख रुपये का जल्द इंतजाम करो और पैसे लेकर सेक्टर 88 मोहाली में आओ, उक्त पैसे किसी को देने हैं।
नौकर ने पत्नी को दी जानकारी
उनके नौकर दूनी राम ने इस घटना के बारे में राहुल की माता से फोन पर बात की। इसके बाद राहुल ने अपने पति को फोन किया। राहुल के अनुसार, पहले कभी भी उनके पिता ने पैसे के लेनदेन के बारे में घर में किसी से कोई बात नहीं की थी। राहुल ने पुलिस के सामने शक जताया कि उक्त मामला अपहरण का लग रहा है।