{"_id":"695fe1e77cd3eed31803d590","slug":"a-day-full-of-meetings-the-action-to-remove-encroachments-in-the-auto-market-has-been-stopped-traders-said-they-will-fully-cooperate-in-development-sirsa-news-c-128-1-svns1027-150920-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: बैठकों का चला दाैर...ऑटो मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकी, व्यापारी बोले-विकास में करेंगे पूरा सहयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: बैठकों का चला दाैर...ऑटो मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकी, व्यापारी बोले-विकास में करेंगे पूरा सहयोग
विज्ञापन
सिरसा की ऑटो मार्केट में अतिक्रमण कर खड़ी की गईं गाड़ियां।
विज्ञापन
सिरसा। ऑटो मार्केट में दो दिन अतिक्रमण हटाने के अभियान के बाद वीरवार को नगर परिषद की टीम कार्रवाई नहीं कर पाई। अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न बैठकों और अन्य कार्यों के कारण अभियान चल नहीं पाया। इसी बीच ऑटो मार्केट के व्यापारियों ने चेयरमैन वीर शांति स्वरूप से मुलाकात की और मार्केट के विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पिछले दो दिनों से नगर परिषद ऑटो मार्केट में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही थी। बड़े स्तर पर वाहनों के स्क्रैप को उठाया गया और व्यापारियों ने भी अपने स्तर पर पार्किंग खाली करने का प्रयास किया। व्यापारियों ने लगातार एक सप्ताह का समय देने की मांग की थी। इसी कारण वीरवार को नगर परिषद की टीम न पहुंच पाने के बावजूद, व्यापारियों ने स्वयं पार्किंग खाली करते हुए अभियान को आगे बढ़ाया।
चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने व्यापारियों से अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि ऑटो मार्केट एशिया की नंबर-वन मार्केट के रूप में विकसित हो। उन्होंने कहा कि सड़कों, पार्किंग और अन्य सुविधाओं का सुधार किया जाएगा। ऑटो मार्केट में पैसे का उपयोग एसोसिएशन की सहमति के बिना नहीं किया जाएगा, और सभी कार्य व्यापारियों की मॉनिटरिंग में ही किए जाएंगे। व्यापारियों ने भी कहा कि विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता है, क्योंकि वर्षों से मार्केट को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाईं।
विधायक का मिला समर्थन
विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि मार्केट का विकास उनकी भी प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से कोई काम नहीं हुआ था और आज अतिक्रमण हटाकर विकास कार्य करवाना एक सकारात्मक कदम है।
Trending Videos
पिछले दो दिनों से नगर परिषद ऑटो मार्केट में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही थी। बड़े स्तर पर वाहनों के स्क्रैप को उठाया गया और व्यापारियों ने भी अपने स्तर पर पार्किंग खाली करने का प्रयास किया। व्यापारियों ने लगातार एक सप्ताह का समय देने की मांग की थी। इसी कारण वीरवार को नगर परिषद की टीम न पहुंच पाने के बावजूद, व्यापारियों ने स्वयं पार्किंग खाली करते हुए अभियान को आगे बढ़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने व्यापारियों से अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि ऑटो मार्केट एशिया की नंबर-वन मार्केट के रूप में विकसित हो। उन्होंने कहा कि सड़कों, पार्किंग और अन्य सुविधाओं का सुधार किया जाएगा। ऑटो मार्केट में पैसे का उपयोग एसोसिएशन की सहमति के बिना नहीं किया जाएगा, और सभी कार्य व्यापारियों की मॉनिटरिंग में ही किए जाएंगे। व्यापारियों ने भी कहा कि विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता है, क्योंकि वर्षों से मार्केट को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाईं।
विधायक का मिला समर्थन
विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि मार्केट का विकास उनकी भी प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से कोई काम नहीं हुआ था और आज अतिक्रमण हटाकर विकास कार्य करवाना एक सकारात्मक कदम है।