सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Not water, trouble...Water mixed from 50-year-old sewage and drinking water lines is harming health

Sirsa News: पानी नहीं, परेशानी...50 साल पुरानी सीवरेज-पेयजल लाइनों से मिक्स पानी बिगाड़ रहा सेहत

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:30 PM IST
विज्ञापन
Not water, trouble...Water mixed from 50-year-old sewage and drinking water lines is harming health
सिरसा के प्रेम नगर में सीवरेज ओवरफ्लो
विज्ञापन
सिरसा। शहर में करीब 50 वर्ष पहले बिछाई गई सीवरेज और पेयजल लाइनें अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा अमृत योजना के तहत सुधार के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। स्लम एरिया और पुराने शहर के कई इलाकों में दूषित पेयजल लोगों के लिए आफत बना हुआ है।
Trending Videos

शहर की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को भूमिगत जल की सप्लाई की जाती है, जिसमें टीडीएस की मात्रा 1000 से 1500 के बीच पाई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार इतना अधिक टीडीएस हड्डियों सहित शरीर के अन्य अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। खासकर गर्मियों में लोगों को पीलिया, उल्टी-दस्त और पेट संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ता है, जबकि सर्दियों में भी हालात बेहतर नहीं रहते। शहर के चतरगढ़पट्टी, प्रेम नगर, शक्ति नगर, थेहड़ मोहल्ला, शमशाबाद पट्टी, बेगू रोड और कीर्ति नगर जैसे इलाकों में सीवरेज ओवरफ्लो और मिक्स पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। कई क्षेत्रों में सीवरेज का गंदा पानी पेयजल लाइन में मिल जाने से पानी की गुणवत्ता पूरी तरह खराब हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मिक्स पानी से बदल जाता है स्वाद
शक्ति नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। यहां ट्यूबवेल और नहर दोनों का पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन नहर के पानी की कोई तय समय-सारिणी नहीं है। जब नहर का पानी छोड़ा जाता है, उसी दौरान ट्यूबवेल का पानी भी मिला दिया जाता है। इससे टीडीएस युक्त पानी नहरी पानी की गुणवत्ता को भी खराब कर देता है। पानी का स्वाद बदल जाता है और यह घरेलू उपयोग के योग्य नहीं रहता। घरों में प्रयोग करने से दीवारों और टंकियों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

पांच वर्षों से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या
प्रेम नगर क्षेत्र में पिछले करीब पांच वर्षों से सीवरेज ओवरफ्लो की गंभीर समस्या बनी हुई है। बार-बार शिकायतों के बावजूद इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया। हालात इतने खराब हो गए हैं कि मजबूरी में लोगों ने अपने घरों के सामने खुले सीवरेज पर सीमेंट डालकर ढक दिया है। इससे भले ही अस्थायी राहत मिली हो, लेकिन अंदर ही अंदर सीवरेज लाइनें जाम हो रही हैं, जिससे भविष्य में स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।
लोगों की पीड़ा
शक्ति नगर में नहर और ट्यूबवेल दोनों का पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन नहर के पानी का कोई तय समय नहीं है। दोनों को एक साथ छोड़ने से पानी मिक्स हो जाता है। - मोनिका गोदारा
पानी मिक्स होने से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा डर बना रहता है। नहर और ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई अलग-अलग समय पर की जानी चाहिए। - शिल्पा

प्रेम नगर में करीब पांच साल से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या है। गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। - इंद्रदेवी

सीवरेज को सीमेंट से बंद करने से समस्या और गंभीर हो सकती है। लाइनें अंदर ही अंदर जाम हो रही हैं। प्रेम नगर में सीवरेज लाइन की पूरी तरह सफाई और मरम्मत करवाई जानी चाहिए। - सुमन रानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed