{"_id":"696136d4c579dd5c900dc76d","slug":"sp-deepak-saharan-said-travel-agents-and-immigration-centers-in-the-district-will-be-investigated-sirsa-news-c-128-1-sir1004-150962-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: एसपी दीपक सहारन बोले-जिले में ट्रैवल एजेंटों और इमीग्रेशन सेंटरों की होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: एसपी दीपक सहारन बोले-जिले में ट्रैवल एजेंटों और इमीग्रेशन सेंटरों की होगी जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। पुलिस ने जिले के इमीग्रेशन सेंटरों और ट्रैवल एजेंटों के दस्तावेजों और गतिविधियों की जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान यदि कोई फर्जी एजेंट या सेंटर पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि अक्सर विदेश जाने की चाह रखने वाले लोग जागरूकता की कमी के कारण फर्जी ट्रैवल एजेंटों के शिकार हो जाते हैं और अपनी मेहनत की बड़ी राशि गंवा बैठते हैं। विदेश वीजा और रोजगार के नाम पर बढ़ रहे धोखाधड़ी मामलों को देखते हुए पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान और एडवाइजरी जारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि सिरसा एक साधन संपन्न जिला है और यहां के लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं। फर्जी ट्रैवल एजेंट और इमीग्रेशन सेंटर अक्सर वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में फंसाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में स्थित ट्रैवल एजेंटों और इमीग्रेशन सेंटरों की बारीकी से जांच करें, ताकि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी युवा के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि अक्सर विदेश जाने की चाह रखने वाले लोग जागरूकता की कमी के कारण फर्जी ट्रैवल एजेंटों के शिकार हो जाते हैं और अपनी मेहनत की बड़ी राशि गंवा बैठते हैं। विदेश वीजा और रोजगार के नाम पर बढ़ रहे धोखाधड़ी मामलों को देखते हुए पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान और एडवाइजरी जारी कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सिरसा एक साधन संपन्न जिला है और यहां के लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं। फर्जी ट्रैवल एजेंट और इमीग्रेशन सेंटर अक्सर वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में फंसाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में स्थित ट्रैवल एजेंटों और इमीग्रेशन सेंटरों की बारीकी से जांच करें, ताकि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी युवा के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके।