{"_id":"696137bbace9c9272c067e01","slug":"stay-away-from-mobile-phones-and-drugs-make-sports-a-part-of-your-routine-sirsa-news-c-128-1-sir1002-150958-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: मोबाइल और नशे से दूरी बनाएं, खेलों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: मोबाइल और नशे से दूरी बनाएं, खेलों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
विज्ञापन
गांव पन्नीवाला मोटा में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोग
विज्ञापन
डबवाली। नशा मुक्त समाज के निर्माण और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से गांव पन्नीवाला मोटा स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) निकिता खट्टर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर युवाओं से मोबाइल की लत और नशे से दूरी बनाकर खेलों को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।एसपी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे मानसिक मजबूती, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। खेलों से जुड़ा युवा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से स्वतः दूर रहता है और जीवन में सकारात्मक लक्ष्य निर्धारित करता है।
इस मौके पर प्रबंधक थाना ओढां निरीक्षक अनिल कुमार, बास्केटबॉल कोच अनिल कुमार, सरपंच प्रतिनिधि पन्नीवाला मोटा प्रदीप कुमार, जिला बार एसोसिएशन प्रधान गंगा राम सहित कई युवा और ग्रामीण उपस्थित रहे।
नशा युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती : उन्होंने कहा कि नशा आज युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए केवल पुलिस की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है, बल्कि समाज, अभिभावकों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक है। इसी उद्देश्य से डबवाली पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, स्कूल-कॉलेजों में संवाद कार्यक्रम, काउंसिलिंग सत्र और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक (एसपी) निकिता खट्टर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर युवाओं से मोबाइल की लत और नशे से दूरी बनाकर खेलों को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।एसपी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे मानसिक मजबूती, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। खेलों से जुड़ा युवा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से स्वतः दूर रहता है और जीवन में सकारात्मक लक्ष्य निर्धारित करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर प्रबंधक थाना ओढां निरीक्षक अनिल कुमार, बास्केटबॉल कोच अनिल कुमार, सरपंच प्रतिनिधि पन्नीवाला मोटा प्रदीप कुमार, जिला बार एसोसिएशन प्रधान गंगा राम सहित कई युवा और ग्रामीण उपस्थित रहे।
नशा युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती : उन्होंने कहा कि नशा आज युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए केवल पुलिस की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है, बल्कि समाज, अभिभावकों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक है। इसी उद्देश्य से डबवाली पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, स्कूल-कॉलेजों में संवाद कार्यक्रम, काउंसिलिंग सत्र और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।