{"_id":"6961331c28a2721a6c0603a5","slug":"a-two-story-healthcare-center-will-be-built-with-a-maternity-and-child-ward-and-niku-with-approval-of-20-crore-rupees-for-the-project-sirsa-news-c-128-1-svns1027-150972-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: जच्चा-बच्चा वार्ड और निकू के साथ दो मंजिला बनेगा हेल्थ केयर सेंटर, प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: जच्चा-बच्चा वार्ड और निकू के साथ दो मंजिला बनेगा हेल्थ केयर सेंटर, प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनील बैनीवाल
सिरसा। नागरिक अस्पताल में मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर के निर्माण के लिए नक्शे को फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है। यह केंद्र गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए समर्पित होगा और इस योजना के तहत स्टैंडर्ड डिजाइन के अनुरूप एक नया नक्शा तैयार किया जा रहा है।
उम्मीद है कि एक या दो महीने में इस नक्शे को चीफ इंजीनियर से पास करवा लिया जाएगा, जिसके बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सेंटर को दो मंजिला बनाया जाएगा। इसमें लिफ्ट और रैंप की सुविधा होगी। जच्चा-बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, विशेष रूप, नर्सिंग रूम और नियोनेटल केयर यूनिट (निकू) सहित अन्य सुविधाएं होंगी। साथ ही यह भवन सीसीटीवी निगरानी में रहेगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि पहले ही मंजूर हो चुकी है। बीएंडआर विभाग ने इसका प्रारंभिक नक्शा पहले ही तैयार किया था, लेकिन जिस जमीन पर इस सेंटर का निर्माण होना है, वह समान आकार की नहीं है, जिससे पहले तैयार किए गए नक्शे में बदलाव किया जा रहा है।नक्शे में बदलाव का मुख्य कारण गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले रैंप एरिया से जुड़ी समस्या थी। पहले के नक्शे में रैंप एरिया भवन के बैक साइड में था, लेकिन जगह की कमी के कारण यह सही नहीं था। अब इसे भवन की ओर बनाने की योजना बनाई गई है। इस बदलाव के बाद स्टैंडर्ड डिजाइन को तैयार कर चीफ इंजीनियर से पास करवाया जाएगा। बीएंडआर विभाग अब नए नक्शे पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि अगले दो से तीन सप्ताह में यह नक्शा तैयार हो जाएगा। उसके बाद निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। संवाद
-- -
गर्भवती महिलाओं के लिए उपयुक्त स्थल
मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर जिस स्थान पर बनेगा, वह अस्पताल के मुख्य भवन से ज्यादा दूर नहीं है। यह सीएमओ आवास के पास स्थित है, जिससे इसकी मॉनिटरिंग में भी आसानी होगी। इसके अलावा यहां अलग से एक गेट की सुविधा दी जाएगी, ताकि गर्भवती महिलाओं को आसानी से लाया जा सके।
-- -- --
मदर हेल्थ केयर सेंटर (एमसीएच) के नक्शे में बदलाव का कार्य जारी है। पुराने नक्शे में रैंप के लिए जगह की कमी थी और यह फायर सेफ्टी के मानकों के अनुरूप भी नहीं था। अब नक्शे में बदलाव कर इसे चीफ इंजीनियर से पास करवाया जाएगा। 20 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो चुका है और यह सुविधा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। - डॉ. राजेश चौधरी, पीएमओ, नागरिक अस्पताल, सिरसा
Trending Videos
सिरसा। नागरिक अस्पताल में मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर के निर्माण के लिए नक्शे को फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है। यह केंद्र गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए समर्पित होगा और इस योजना के तहत स्टैंडर्ड डिजाइन के अनुरूप एक नया नक्शा तैयार किया जा रहा है।
उम्मीद है कि एक या दो महीने में इस नक्शे को चीफ इंजीनियर से पास करवा लिया जाएगा, जिसके बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सेंटर को दो मंजिला बनाया जाएगा। इसमें लिफ्ट और रैंप की सुविधा होगी। जच्चा-बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, विशेष रूप, नर्सिंग रूम और नियोनेटल केयर यूनिट (निकू) सहित अन्य सुविधाएं होंगी। साथ ही यह भवन सीसीटीवी निगरानी में रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि पहले ही मंजूर हो चुकी है। बीएंडआर विभाग ने इसका प्रारंभिक नक्शा पहले ही तैयार किया था, लेकिन जिस जमीन पर इस सेंटर का निर्माण होना है, वह समान आकार की नहीं है, जिससे पहले तैयार किए गए नक्शे में बदलाव किया जा रहा है।नक्शे में बदलाव का मुख्य कारण गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले रैंप एरिया से जुड़ी समस्या थी। पहले के नक्शे में रैंप एरिया भवन के बैक साइड में था, लेकिन जगह की कमी के कारण यह सही नहीं था। अब इसे भवन की ओर बनाने की योजना बनाई गई है। इस बदलाव के बाद स्टैंडर्ड डिजाइन को तैयार कर चीफ इंजीनियर से पास करवाया जाएगा। बीएंडआर विभाग अब नए नक्शे पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि अगले दो से तीन सप्ताह में यह नक्शा तैयार हो जाएगा। उसके बाद निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। संवाद
गर्भवती महिलाओं के लिए उपयुक्त स्थल
मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर जिस स्थान पर बनेगा, वह अस्पताल के मुख्य भवन से ज्यादा दूर नहीं है। यह सीएमओ आवास के पास स्थित है, जिससे इसकी मॉनिटरिंग में भी आसानी होगी। इसके अलावा यहां अलग से एक गेट की सुविधा दी जाएगी, ताकि गर्भवती महिलाओं को आसानी से लाया जा सके।
मदर हेल्थ केयर सेंटर (एमसीएच) के नक्शे में बदलाव का कार्य जारी है। पुराने नक्शे में रैंप के लिए जगह की कमी थी और यह फायर सेफ्टी के मानकों के अनुरूप भी नहीं था। अब नक्शे में बदलाव कर इसे चीफ इंजीनियर से पास करवाया जाएगा। 20 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो चुका है और यह सुविधा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। - डॉ. राजेश चौधरी, पीएमओ, नागरिक अस्पताल, सिरसा