सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   A medical drug business was being run from home, and the store was sealed.

Sirsa News: घर से चल रहा था मेडिकल नशा बेचने का धंधा, स्टोर किया सील

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा Updated Sat, 10 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
A medical drug business was being run from home, and the store was sealed.
डबवाली में पकड़े गए आरोपी पुलिस टीम के साथ। 
विज्ञापन
डबवाली। पंजाब और हरियाणा की सीमा पर स्थित डबवाली में मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार पर एंटी नारकोटिक्स सेल और ड्रग विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात को संयुक्त रूप से कार्रवाई की। संयुक्त छापेमारी में टीम ने एक मेडिकल स्टोर और उसके संचालक के घर से 1,05,780 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं।
Trending Videos


एंटी नारकोटिक्स सेल डबवाली के प्रभारी रणजोध सिंह और ड्रग कंट्रोल ऑफिसर सुनील मेहला की टीम ने मलोट रोड़ स्थित देवीलाल स्मारक के सामने स्थित सुधीर मेडिकोज पर रात के समय अचानक दबिश दी। छापेमारी के दौरान स्टोर से नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाओं का स्टॉक मिला, जिसके बाद विभाग ने तुरंत मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


घर में बना रखा था नशे का गोदाम



स्टोर संचालक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस की टीम उसके घर पर पहुंची। घर की जांच करने के दौरान बड़े स्तर पर नशीली दवाओं का स्टॉक मिला। जांच में सामने आया कि संचालक कपिल बांसल के घर से तीन बड़े डिब्बे नशीली दवाओं से भरे हुए थे। टीम को छापेमारी में कुल 1,05,780 (गोलियां और कैप्सूल) बरामद हुई, जिनमें 10,950 गोलियां टेम्पेन्टाडोल, 23,770 कैप्सूल प्रेगाबलीन व 70,770 गोलियां एलजोप्रोक्स बरामद हुईं। इन सभी दवाओं को कब्जे में ले लिया गया है।

मजदूरों व युवाओं की जाती थी बड़े स्तर पर सप्लाई
जांच में सामने आया कि आरोपी का मेडिकल स्टोर एक महज बैठने की जगह थी। असली सप्लाई घर से की जाती थी। घर से अलग-अलग जगहों पर दवाइयां सप्लाई होती थी। इनमें मुख्यतौर पर युवाओं और मजदूरों को सप्लाई किया जाता था। यह दवाइयां पत्ते की कीमत से 20 से 30 गुणा महंगी बेची जाती थी। संचालक खुद अपने जेबों से एक या दो पत्ते ले जाकर भी फील्ड में सप्लाई करवाते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि बड़ी कमाई के चक्कर में इन दवाओं को बेचा जा रहा था।




साल की पहली बड़ी खेप पकड़ी



डबवाली पुलिस और ड्रग विभाग का रिकॉर्ड देखें तो साल 2025 मेें मेडिकल नशा बड़े स्तर पर पकड़ा था। साल के दूसरे सप्ताह में ही एएनसी डबवाली और ड्रग विभाग ने संयुक्त रूप से यह खेप पकड़ी है। जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि मुख्य रूप से यह सप्लाई कहां से हो रही है। पूर्व में सामने आया था कि दिल्ली से बड़े स्तर पर दवाओं की सप्लाई हो रही है। वहीं, पंजाब की बॉर्डर पर बसे डबवाली में पंजाब या दिल्ली किन राज्यों से बड़े स्तर पर नशा आ रहा है।


ड्रग कंट्रोलर सिरसा सुनील मेहला ने बताया कि सुधीर मेडिकोज को सील कर दिया गया है। घर और स्टोर से मिली दवाओं को जब्त कर लिया गया है। हालांकि ये दवाएं एनडीपीएस श्रेणी में नहीं आतीं, लेकिन इनका नशे के रूप में दुरुपयोग हो रहा था। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी अभी तक जांच में अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है।

दो आईपीएस ने की स्टेडियम में रेड, हर कोना खंगाला

रानियां। रानियां के स्टेडियम में शनिवार को एएसपी फैसल खान व ट्रेनी आईपीएस शिवम ने रेड की। दो आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने स्टेडियम का हर कोना खंगाला, लेकिन कोई नशीला पदार्थ यहां नहीं मिला। एएसपी को सूचना मिली थी कि स्टेडियम को नशा करने का अड्डा बना दिया गया है। यहां काफी युवा नशा करने आते हैं और स्टेडियम परिसर में नशीले पदार्थ छुपाकर चले जाते हैँ।

20 दिसंबर 2025 को कार से मिली थी 2 लाख 95 हजार नशीली गोलियां
इससे पहले डबवाली पुलिस ने वर्ष 2025 में नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा की 2 लाख 95 हजार गोलियां बरामद की थीं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह निवासी जिला मुक्तसर साहिब पंजाब को गिरफ्तार किया था। 20 दिसंबर 2025 को आरोपी कार में सवार होकर जा रहा था। टोल प्लाजा के पास पुलिस ने कार को रोका और तलाशी लेने पर 2 लाख 95 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed