{"_id":"695e9b5fa65ea0c43704e16c","slug":"a-young-man-and-woman-living-in-a-consensual-relationship-committed-suicide-by-getting-hit-by-a-train-sirsa-news-c-128-1-sir1002-150864-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सहमति संबंध में रह रहे युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर जान दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सहमति संबंध में रह रहे युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर जान दी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कालांवाली (सिरसा)। करीब डेढ़ साल से सहमति संबंध में रह रहे युवक और युवती ने तड़के करीब तीन बजे बठिंडा से सिरसा जा रही जम्मू- कटरा एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अस्पताल के शवगृह में रखवाया। बुधवार को मृतक युवक के भाई अर्शदीप और बहनोई लखविंद्र सिंह के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं, युवती के शव का पोस्टमार्टम वीरवार को किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक सुखप्रीत कौर (23) पक्का शहीदां में विवाहित थी, जबकि युवक मनप्रीत सिंह (25) खतरावां रोड़ी निवासी था। सुखप्रीत और मनप्रीत दोनों विवाहित थे। सुखप्रीत के दो बच्चे हैं और मनप्रीत के तीन बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक मनप्रीत सिंह फैक्टरी में काम करता था। सुखप्रीत की करीब 5 साल पहले पक्का शहीदां गांव में एक युवक से शादी हुई थी। उसका पति नशे का आदी था। इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। इसी दौरान वह खतरावां के मनप्रीत सिंह से संपर्क में आ गई। उससे उसका प्रेम हो गया।
युवती को परिवार वालों ने प्रॉपर्टी से कर दिया था बेदखल
पिछले करीब डेढ़ साल से युवती मनप्रीत के साथ रह रही थी। हालांकि अभी तक उसका तलाक नहीं हुआ था। सुखप्रीत को लेकर ससुराल ओर मायके पक्ष वालों की पंचायत हुई थी। हालांकि दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई। आखिरकार ससुराल पक्ष वालों ने करीब छह माह पहले सुखप्रीत कौर को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया। दोनों बच्चे फिलहाल गांव में अपने ननिहाल में रह रहे हैं।
वहीं, मृतक युवक के भाई अर्शदीप और बहनोई लखविंद्र सिंह ने बताया कि दोनों कई महीनों से साथ रहते थे। एक सप्ताह पहले ही मनप्रीत गांव में आया था। परिवार के लोगों से मिलकर गया था। दोनों कब कहां मिले उन्हें कुछ भी नहीं पता है। दोनों ने यह कदम उठा लेंगे यह सोचा नहीं था।
इस संबंध में जांच अधिकारी एवं रेलवे चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मनप्रीत के परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। मृत युवती सुखप्रीत के परिजनों के नहीं आने के कारण वीरवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक सुखप्रीत कौर (23) पक्का शहीदां में विवाहित थी, जबकि युवक मनप्रीत सिंह (25) खतरावां रोड़ी निवासी था। सुखप्रीत और मनप्रीत दोनों विवाहित थे। सुखप्रीत के दो बच्चे हैं और मनप्रीत के तीन बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक मनप्रीत सिंह फैक्टरी में काम करता था। सुखप्रीत की करीब 5 साल पहले पक्का शहीदां गांव में एक युवक से शादी हुई थी। उसका पति नशे का आदी था। इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। इसी दौरान वह खतरावां के मनप्रीत सिंह से संपर्क में आ गई। उससे उसका प्रेम हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती को परिवार वालों ने प्रॉपर्टी से कर दिया था बेदखल
पिछले करीब डेढ़ साल से युवती मनप्रीत के साथ रह रही थी। हालांकि अभी तक उसका तलाक नहीं हुआ था। सुखप्रीत को लेकर ससुराल ओर मायके पक्ष वालों की पंचायत हुई थी। हालांकि दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई। आखिरकार ससुराल पक्ष वालों ने करीब छह माह पहले सुखप्रीत कौर को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया। दोनों बच्चे फिलहाल गांव में अपने ननिहाल में रह रहे हैं।
वहीं, मृतक युवक के भाई अर्शदीप और बहनोई लखविंद्र सिंह ने बताया कि दोनों कई महीनों से साथ रहते थे। एक सप्ताह पहले ही मनप्रीत गांव में आया था। परिवार के लोगों से मिलकर गया था। दोनों कब कहां मिले उन्हें कुछ भी नहीं पता है। दोनों ने यह कदम उठा लेंगे यह सोचा नहीं था।
इस संबंध में जांच अधिकारी एवं रेलवे चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मनप्रीत के परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। मृत युवती सुखप्रीत के परिजनों के नहीं आने के कारण वीरवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।