{"_id":"686c09aa9789d474880c77f4","slug":"amazing-my-khatu-wale-amazing-your-style-is-unique-devotees-danced-on-this-sirsa-news-c-128-1-sir1002-140464-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: गजब मेरे खाटू वाले, गजब तेरे ठाठ निराले... पर झूमे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: गजब मेरे खाटू वाले, गजब तेरे ठाठ निराले... पर झूमे श्रद्धालु
विज्ञापन

श्री श्याम बगीची धाम में भजन संकीर्तन सुनते हुए श्रद्धालु।
सिरसा। अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से देवशयनी एकादशी के उपलक्ष्य में भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान गजब मेरे खाटू वाले, गजब तेरे ठाठ निराले आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।
श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि देवशयनी एकादशी के उपलक्ष्य में रविवार सुबह निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा पटेल बस्ती स्थित खाटू श्याम मंदिर से आरंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्याम बगीची पहुंच कर संपन्न हुई। रात सवा सात बजे विनोद बंसल ने सपरिवार पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री, हितेश शर्मा व राहुल शर्मा ने पूरे विधि विधान से पूजा करवाई।
राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। भजन गायक अक्षित गर्ग ने तेरा है बाबा तेरा है हमें भरोसा तेरा है, नीला रे म्हाणै श्याम से मिला दे, खाटू गो श्याम रंगीलो से खाटू गो, गजब मेरे खाटू वाले गजब तेरे ठाठ निराले आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या के दौरान श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को 56 भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया। श्रद्धालुओं ने श्याम रसोई का प्रसाद ग्रहण किया।
विज्ञापन

Trending Videos
श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि देवशयनी एकादशी के उपलक्ष्य में रविवार सुबह निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा पटेल बस्ती स्थित खाटू श्याम मंदिर से आरंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्याम बगीची पहुंच कर संपन्न हुई। रात सवा सात बजे विनोद बंसल ने सपरिवार पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री, हितेश शर्मा व राहुल शर्मा ने पूरे विधि विधान से पूजा करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। भजन गायक अक्षित गर्ग ने तेरा है बाबा तेरा है हमें भरोसा तेरा है, नीला रे म्हाणै श्याम से मिला दे, खाटू गो श्याम रंगीलो से खाटू गो, गजब मेरे खाटू वाले गजब तेरे ठाठ निराले आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या के दौरान श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को 56 भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया। श्रद्धालुओं ने श्याम रसोई का प्रसाद ग्रहण किया।