सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Don Shahzad Bhatti's henchman Sattam was about to send an AK-47 as a reward to the accused Dheeraj, in a case of an explosive attack outside the women's police station.

Sirsa News: डॉन शहजाद भट्टी का गुर्गा सत्तम आरोपी धीरज को इनाम में भेजने वाला था एके-47, महिला थाने के बाहर विस्फोटक हमले का मामला

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
Don Shahzad Bhatti's henchman Sattam was about to send an AK-47 as a reward to the accused Dheeraj, in a case of an explosive attack outside the women's police station.
विज्ञापन
सिरसा। महिला थाने के बाहर विस्फोटक हमले की जांच अब अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों और हथियार सप्लाई तक पहुंच गई है। एसआईटी की पूछताछ में आरोपी धीरज ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि हमला सफल होने पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का खास गुर्गा सत्तम बलूच उसे इनाम में एके-47 राइफल भेजने वाला था। दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए हुई थी। वहीं, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह बुधवार को सिरसा पहुंच रहे हैं। वे जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर इस मामले में अब तक की जांच की समीक्षा करेंगे।
Trending Videos

एसआईटी सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में धीरज ने बताया कि वह सरकार, पुलिस और पूरे सिस्टम से सख्त नफरत करता है। उसका मानना था कि इस हमले से पूरे सिस्टम में दहशत फैलेगी। उसने साफ कहा कि सत्तम बलूच ने उससे वादा किया था कि टारगेट पूरा होते ही वह उसे एके-47 भेज देगा। उधर, सोमवार को सिरसा पहुंची पंजाब पुलिस की एक विशेष टीम ने धीरज से करीब दो घंटे पूछताछ की। यह पूछताछ अक्तूबर में लुधियाना में दर्ज एक एफआईआर से संबंधित थी, जो इंटरनेशनल एंटी खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड ने दर्ज कराई थी। देर रात पंजाब पुलिस वापस लौट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन






गुरुग्राम से एक युवक हिरासत में लिया

मंगलवार दोपहर हरियाणा एसटीएफ की एक टीम गुरुग्राम से एक युवक को हिरासत में लेकर सिरसा पहुंची। उससे पूछताछ की जा रही है। इसका आरोपी धीरज और उसके सोशल मीडिया ग्रुप से संबंध है। उधर, मंगलवार शाम तक एसआईटी पांचों आरोपियों को लेकर पंजाब रवाना नहीं हुई थी। सूत्रों का कहना है कि देर रात टीम पंजाब रवाना होगी और बुधवार को आरोपियों से लुधियाना, गांव दाउके और अमृतसर शहर में निशानदेही करवाई जाएगी।







सैकड़ों युवा आरोपियों के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े

जांच में यह भी बात सामने आई है कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम व अन्य प्लेटफॉर्म पर कई ग्रुप बनाए हुए हैं। इनसे सैकड़ों युवा जुड़े हैं, जिनमें ज्यादातर चिट्टा, मेडिकल ड्रग्स या अन्य नशे के आदी हैं।




गैंगस्टरों के बहकावे में आने की आशंका

एसआईटी रानियां, कलांवाली, बड़ागुढ़ा, डबवाली व आसपास के इलाकों के दर्जनों युवकों को निशाने पर ले चुकी है। इन सभी से पूछताछ होगी। एसआईटी को आशंका है कि ये गैंगस्टरों के बहकावे में आ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि एसआईटी की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed