{"_id":"692f3e5595cbb7cc380afab9","slug":"farmers-held-a-two-hour-noisy-protest-at-the-mini-secretariat-sirsa-news-c-128-1-slko1008-148750-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: किसानों ने लघु सचिवालय में किया दो घंटे हल्ला बोल प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: किसानों ने लघु सचिवालय में किया दो घंटे हल्ला बोल प्रदर्शन
विज्ञापन
लघु सचिवालय के लिए पैदल मार्च करते किसान।
विज्ञापन
सिरसा। बरनाला रोड शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मंगलवार को जिले के किसान अपनी मांगों के लिए एकत्रित हुए। किसानों ने भारतीय किसान एकता संगठन के बैनर तले हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम से प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की अध्यक्षता भारतीय किसान एकता संगठन यानी बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने की। किसान शहीद भगत सिंह स्टेडियम से जुलूस निकालते हुए किसान लघु सचिवालय पहुंचे। उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान एकता से प्रधान लखविंद्र सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा गुरु तेग बहादुर की 350वें सालाना शहीदी समागम के अवसर पर 9 दिसंबर को चोरमार साहिब गुरुद्वारे में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 12 दिसंबर को जींद में हरियाणा किसान मजदूर मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर के किसान एकत्रित होंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
यह है किसानों की मुख्य मांगें
पिछले दिनों भारी बरसात, जल भराव, हिसार घग्गर ड्रेन से हुई तबाही के नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
- फसल बीमा क्लेम की राशि जारी की जाए।
- मंडियों में किसानों के साथ हो रही लूट को बंद किया जाए।
- कालांवाली की फग्गू अनाज मंडी में किसानों के साथ धान खरीद में हुई धोखाधड़ी की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
- मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल में गलत तरीके से पंजीकरण करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया जाए।
- बाजरे की भावांतर योजना के तहत किसानों के साथ खरीद में हुई लूट जांच की जाए।
- सीसीआई द्वारा नरमे की खरीद में अनावश्यक पोर्टल हटाकर सीधी खरीद चालू की जाए।
- नहरी पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए, बार-बार सफाई के नाम पर बंदी नहीं होनी चाहिए।
- किसानों के ट्रैक्टर पर बढ़ी रजिस्ट्रेशन फीस वापस ली जाए।
- सरकार के मना करने के बाद भी को-ऑपरेटिव सोसायटियों, इफको सेंटरों व प्राइवेट सेंटर किसानों को टैगिंग के साथ खाद दे रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाए।
Trending Videos
प्रदर्शन की अध्यक्षता भारतीय किसान एकता संगठन यानी बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने की। किसान शहीद भगत सिंह स्टेडियम से जुलूस निकालते हुए किसान लघु सचिवालय पहुंचे। उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान एकता से प्रधान लखविंद्र सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा गुरु तेग बहादुर की 350वें सालाना शहीदी समागम के अवसर पर 9 दिसंबर को चोरमार साहिब गुरुद्वारे में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 12 दिसंबर को जींद में हरियाणा किसान मजदूर मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर के किसान एकत्रित होंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है किसानों की मुख्य मांगें
पिछले दिनों भारी बरसात, जल भराव, हिसार घग्गर ड्रेन से हुई तबाही के नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
- फसल बीमा क्लेम की राशि जारी की जाए।
- मंडियों में किसानों के साथ हो रही लूट को बंद किया जाए।
- कालांवाली की फग्गू अनाज मंडी में किसानों के साथ धान खरीद में हुई धोखाधड़ी की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
- मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल में गलत तरीके से पंजीकरण करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया जाए।
- बाजरे की भावांतर योजना के तहत किसानों के साथ खरीद में हुई लूट जांच की जाए।
- सीसीआई द्वारा नरमे की खरीद में अनावश्यक पोर्टल हटाकर सीधी खरीद चालू की जाए।
- नहरी पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए, बार-बार सफाई के नाम पर बंदी नहीं होनी चाहिए।
- किसानों के ट्रैक्टर पर बढ़ी रजिस्ट्रेशन फीस वापस ली जाए।
- सरकार के मना करने के बाद भी को-ऑपरेटिव सोसायटियों, इफको सेंटरों व प्राइवेट सेंटर किसानों को टैगिंग के साथ खाद दे रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाए।