सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Emergency meeting called at Dabwali House: Encroachment removal campaign will now take place in the commercial area, not residential.

डबवाली हाउस की बुलाई आपातकालीन बैठक : अब रिहायशी नहीं, कॉमर्शियल इलाके में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
Emergency meeting called at Dabwali House: Encroachment removal campaign will now take place in the commercial area, not residential.
डबवाली में नगर परिषद में हाउस बैठक करते हुए चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सभी अधिकारी और पार्षद। संवाद
विज्ञापन
डबवाली। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर मंगलवार को आपातकालीन हाउस की बैठक बुलाई गई, जिसमें चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सभी अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे। बैठक में लंबी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब अतिक्रमण हटाने का अभियान रिहायशी कॉलोनियों में नहीं, बल्कि पहले मुख्य सड़कों और बाजारों के कॉमर्शियल इलाकों में चलाया जाएगा। यह निर्णय रिहायशी एरिया में राजनीतिक विरोध और स्थानीय निवासियों की आपत्ति को देखते हुए लिया गया।
Trending Videos

अब नगर परिषद की टीम मुख्य मार्गों, बाजारों और चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाएगी, ताकि सार्वजनिक आवागमन सुचारू रूप से हो सके। इसके अलावा, व्यापारियों को नोटिस जारी कर मुनादी करवाई जाएगी, जिससे वे अपने अतिक्रमण को हटाने के लिए समय पा सकेंगे। इससे पहले नगर परिषद ने वार्ड 14 और 15 में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था, लेकिन रिहायशी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने को लेकर कांग्रेस और इनेलो के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया। इसके अलावा स्थानीय निवासियों ने भी नगर परिषद की टीम से टकराव की रणनीति बनाई थी। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी इस अभियान का विरोध किया था और केबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा को मांगपत्र सौंपा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए आपातकालीन हाउस की बैठक बुलाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

बाजारों, मुख्य मार्गों पर बढ़ा अतिक्रमण
बैठक में पार्षदों ने शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और चौक-चौराहों पर बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की। उनका कहना था कि अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है। इसके मद्देनजर, पहले मुख्य बाजारों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की मांग उठाई गई।
चेयरमैन और पार्षदों ने नगर परिषद के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जब भी अतिक्रमण हटाने का अभियान मुख्य मार्गों और बाजारों पर चलाया जाए, तो बड़ी टीम बनाई जाए और पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाए। उनका कहना था कि यह कार्रवाई महज खानापूर्ति के रूप में नहीं होनी चाहिए। पहले मुनादी करवाई जाए और लोगों को समय दिया जाए ताकि वे स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण को हटा सकें।
पक्षपाती कार्रवाई नहीं होगी
हाउस की बैठक में अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि अभियान पूरी तरह से निष्पक्ष होगा और कोई पक्षपाती कार्रवाई नहीं की जाएगी। व्यापारियों और दुकानदारों को पहले नोटिस जारी किए जाएंगे, और निर्धारित समय के बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

---------
पहले चरण में केवल व्यापारिक और व्यावसायिक स्थानों पर ही कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही अभियान को अन्य आवासीय और उपमार्गों की ओर बढ़ाया जाएगा। हमारा प्रयास है कि शांतिपूर्वक तरीके से अभियान चले और शहर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो। पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाया जाएगा। - सुरेंद्र सिंह, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, डबवाली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed