सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Drizzle brought relief from humidity and heat, farmers are still waiting for heavy rain

Sirsa News: बूंदाबांदी ने दिलाई उमस व गर्मी से राहत किसानों को अभी तेज बारिश का इंतजार

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
Drizzle brought relief from humidity and heat, farmers are still waiting for heavy rain
गांव अहमदपूर में सोमवार को हुई बारिश।
सिरसा। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान जनता को सोमवार सुबह हुई बूंदाबांदी से कुछ राहत मिली। सुबह 11 बजे से साढ़े 11 बजे तक हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। दोपहर 2 बजे फिर से धूप निकल आई। शहरवासियों का कहना है कि इस समय तेज बारिश की जरूरत है। उससे ही उमस से निजात मिलेगी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos












सोमवार अल सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे। शहर वासियों व ग्रामीणों को उम्मीद थी कि तेज बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। काले बादल बूंदाबांदी कर आगे चले गए। जिले में दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा। वहीं, किसानों का कहना है कि नरमे व धान की फसल के लिए बारिश की बहुत जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछले कुछ दिनों से किसानों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि नरमे और धान की फसल के लिए बारिश का होना अनिवार्य है। किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण फसलों की बढ़त पर प्रतिकूल असर पड़ा है। 10 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए वे अब उम्मीद कर रहे हैं कि मानसून की सक्रियता उनके खेतों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।

10 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसान उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार बारिश फसलों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मानसून की हवाएं दक्षिण की ओर चली गई थीं, जिससे हरियाणा में कम बारिश हुई। लेकिन अब हवाएं उत्तर की ओर बढ़ रही हैं, जिससे बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं हरियाणा की ओर आ रही हैं और तेज बारिश की संभावना बढ़ रही है।

किसानों की आकाश की ओर निगाहें

किसानों का मानना है कि यह बारिश उनकी फसलों के लिए जीवनदायिनी होगी। नरमे और धान की फसलों के लिए पर्याप्त पानी बेहद आवश्यक है, क्योंकि इन फसलों को अच्छी गुणवत्ता और उत्पादन के लिए सही समय पर बारिश की जरूरत होती है। बारिश के पानी से मिट्टी में नमी बनी रहती है, जो फसलों की जड़ों के लिए उत्तम होती है और इससे उत्पादन में वृद्धि होती है। सिरसा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने चिंता जताई है कि यदि बारिश समय पर नहीं हुई तो फसलें मुरझा सकती हैं, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। यही कारण है कि वे अब आसमान की ओर निगाहें लगाए हुए हैं, और 10 जुलाई तक बारिश की पूरी उम्मीद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed