{"_id":"69765c8fec533a003e09332b","slug":"handball-players-honoured-sirsa-news-c-128-1-sir1002-151922-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: खैरेकां में हैंडबाल खिलाड़ियों को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: खैरेकां में हैंडबाल खिलाड़ियों को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
सिरसा।गांव खैरेकां खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद खिलाड़ी व अन्य। क्लब
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। ग्राम पंचायत खैरेकां एवं खैरेका क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हैंडबाल खेल मैदान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हैंडबाल नर्सरी से आर्मी में चयनित होनहार खिलाड़ी विक्रम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए छोटे बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनआरआई प्रेम कड़वासरा ने शिरकत की। उनके साथ रमेश शर्मा, पंचायत मेंबर चंद्र कंबोज और ओमप्रकाश भी उपस्थित रहे। प्रेम कड़वासरा ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम भी हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलों में आगे बढ़कर अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन करें।
समारोह के दौरान आयोजकों ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों को दिए गए ट्रैक सूट से उनकी खेलों में रुचि और उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजकों ने भविष्य में नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाने की बात कही, ताकि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में खेलों के प्रति रुचि और बढ़े और वे राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से पीटी संदीप भाटिया, हरियाणा यूथ क्लब एसोसिएशन के प्रधान लवप्रीत खैरेकां, हैंडबाल कोच नवजोत रंधावा व सुभाष भाटिया, जेल विभाग के संदीप बलजोत, पवन बिश्नोई, राजकुमार कसवां, संदीप गुच्छा और संदीप घारू सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Trending Videos
सिरसा। ग्राम पंचायत खैरेकां एवं खैरेका क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हैंडबाल खेल मैदान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हैंडबाल नर्सरी से आर्मी में चयनित होनहार खिलाड़ी विक्रम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए छोटे बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनआरआई प्रेम कड़वासरा ने शिरकत की। उनके साथ रमेश शर्मा, पंचायत मेंबर चंद्र कंबोज और ओमप्रकाश भी उपस्थित रहे। प्रेम कड़वासरा ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम भी हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलों में आगे बढ़कर अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह के दौरान आयोजकों ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों को दिए गए ट्रैक सूट से उनकी खेलों में रुचि और उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजकों ने भविष्य में नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाने की बात कही, ताकि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में खेलों के प्रति रुचि और बढ़े और वे राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से पीटी संदीप भाटिया, हरियाणा यूथ क्लब एसोसिएशन के प्रधान लवप्रीत खैरेकां, हैंडबाल कोच नवजोत रंधावा व सुभाष भाटिया, जेल विभाग के संदीप बलजोत, पवन बिश्नोई, राजकुमार कसवां, संदीप गुच्छा और संदीप घारू सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।