{"_id":"686c0c679d10e96d7f01a642","slug":"health-of-256-divyang-students-will-be-checked-in-a-camp-for-5-days-starting-tomorrow-sirsa-news-c-128-1-sir1002-140461-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: कल से 5 दिन शिविर में जांचा जाएगा 256 दिव्यांग विद्यार्थियों का स्वास्थ्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: कल से 5 दिन शिविर में जांचा जाएगा 256 दिव्यांग विद्यार्थियों का स्वास्थ्य
विज्ञापन

जिला नागरिक अस्पताल सिरसा।
सिरसा। जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 जुलाई से 14 जुलाई तक नागरिक अस्पताल में निशुल्क मेडिकल जांच शिविर लगाए जाएंगे। शिविर समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जिलेभर के 256 दिव्यांग विद्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, जिनके पास अभी तक दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं है। इसमें प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रत्येक दिन अलग-अलग ब्लॉक के विद्यार्थियों की जांच की जाएगी।
इस संबंध में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट के चेयरमैन एवं एडीसी वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों, जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों एवं समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक ने भाग लिया। शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कैंप में रिफ्रेशमेंट, दोपहर का भोजन व गर्मी से बचाव के लिए कूलर आदि की व्यवस्था की गई है। इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक ब्लॉक को 20 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
किस ब्लॉक की कब होगी जांच
नागरिक अस्पताल में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए लगने वाला स्वास्थ्य जांच शिविर 9 जुलाई से शुरू होगा। पहले दिन नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के 31 व बडागुढ़ा ब्लॉक के 25 बच्चों का चेकअप होगा। 10 जुलाई को सिरसा ब्लॉक के 40 व ऐलनाबाद ब्लॉक के 25 विद्यार्थियों की जांच की जाएगी। 11 जुलाई को डबवाली ब्लॉक के 60 व रानियां ब्लॉक के 16 बच्चों का स्वास्थ्य जांच प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। अंतिम दिन 14 जुलाई को ओढ़ा ब्लॉक के 49 व जिले के सभी पीएमश्री स्कूलों के 10 दिव्यांग बच्चों का टेस्ट किया जाएगा। जांच के पश्चात बच्चों के दिव्यांगता संबंधी प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे।
अधिकारी करेंगे निरीक्षण
चार दिवसीय कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, फिजिशियन और हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। विजुअल हियरिंग, मेंटली हियरिंग का भी चेकअप होगा। इसके अलावा मोहाली से एलिम्को के सदस्य भी कैंप में मौजूद रहेंगे। कैंप में इन चिकित्सकों के अलावा दिव्यांग बच्चों को विभिन्न विभागों से मिलने वाले लाभ संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी कैंप में पहुंचेंगे। वहीं कैंप का निरीक्षण समय-समय पर अतिरिक्त उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) और सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) द्वारा किया जाएगा। विभाग की यह पहल दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरतों के अनुसार सहायता और समर्थन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
समग्र शिक्षा अभियान की ओर से लगाया जा रहा शिविर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। कैंप में सभी चिकित्सक एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों की जांच कर उन्हें प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं देंगे। - सुनीता साईं, जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सिरसा।
विज्ञापन

Trending Videos
इस संबंध में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट के चेयरमैन एवं एडीसी वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों, जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों एवं समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक ने भाग लिया। शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कैंप में रिफ्रेशमेंट, दोपहर का भोजन व गर्मी से बचाव के लिए कूलर आदि की व्यवस्था की गई है। इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक ब्लॉक को 20 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस ब्लॉक की कब होगी जांच
नागरिक अस्पताल में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए लगने वाला स्वास्थ्य जांच शिविर 9 जुलाई से शुरू होगा। पहले दिन नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के 31 व बडागुढ़ा ब्लॉक के 25 बच्चों का चेकअप होगा। 10 जुलाई को सिरसा ब्लॉक के 40 व ऐलनाबाद ब्लॉक के 25 विद्यार्थियों की जांच की जाएगी। 11 जुलाई को डबवाली ब्लॉक के 60 व रानियां ब्लॉक के 16 बच्चों का स्वास्थ्य जांच प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। अंतिम दिन 14 जुलाई को ओढ़ा ब्लॉक के 49 व जिले के सभी पीएमश्री स्कूलों के 10 दिव्यांग बच्चों का टेस्ट किया जाएगा। जांच के पश्चात बच्चों के दिव्यांगता संबंधी प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे।
अधिकारी करेंगे निरीक्षण
चार दिवसीय कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, फिजिशियन और हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। विजुअल हियरिंग, मेंटली हियरिंग का भी चेकअप होगा। इसके अलावा मोहाली से एलिम्को के सदस्य भी कैंप में मौजूद रहेंगे। कैंप में इन चिकित्सकों के अलावा दिव्यांग बच्चों को विभिन्न विभागों से मिलने वाले लाभ संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी कैंप में पहुंचेंगे। वहीं कैंप का निरीक्षण समय-समय पर अतिरिक्त उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) और सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) द्वारा किया जाएगा। विभाग की यह पहल दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरतों के अनुसार सहायता और समर्थन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
समग्र शिक्षा अभियान की ओर से लगाया जा रहा शिविर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। कैंप में सभी चिकित्सक एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों की जांच कर उन्हें प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं देंगे। - सुनीता साईं, जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सिरसा।