{"_id":"63a88a06cc94aa31375315af","slug":"how-to-stop-corona-like-this-2-34-lakh-beneficiaries-did-not-get-second-dose-sirsa-news-hsr6507287131","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऐसे कैसे रोकेंगे कोरोना : 2.34 लाख लाभार्थियों ने नहीं लगवाई दूसरी डोज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऐसे कैसे रोकेंगे कोरोना : 2.34 लाख लाभार्थियों ने नहीं लगवाई दूसरी डोज
विज्ञापन

रोड़ी बाजार में बिना मास्क नजर आते लोग। संवाद
- फोटो : Sirsa
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। दूसरे देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यहां जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। हालांकि लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिले में 20 फीसदी लाभार्थियों ने दूसरी डोज और सिर्फ 37 हजार लाभार्थियों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। जिले में 10 लाख 94 हजार 95 लाभार्थियों ने अपनी पहली डोज लगवाई है, जोकि शत प्रतिशत है।
कोरोना को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार ने सख्ती करने के निर्देश जारी किए हैं। जिले में फिलहाल अभी तक कोई भी कोरोना पीड़ित नहीं है। विभाग हर रोज 200 के करीब लोगों के सैंपल एकत्र कर रहा है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लोग दूसरी व बूस्टर डोज लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैं। जिले में 8 लाख 59319 लाभार्थियों ही दूसरी डोज लगवाई। शेष रहे दो लाख 34776 लाभार्थी दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचे। विभाग ने बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहले चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों का चयन किया गया था। इसके पश्चात पहली व दूसरी डोज लगवा चुके सभी लाभार्थियों को दूसरी डोज के छह माह बाद बूस्टर डोज लगाई जानी थी। इसमें से केवल 37 हजार 12 लाभार्थियों ने ही बूस्टर डोज ली।
दो हजार को-वॉक्सिन का स्टॉक हुआ अलॉट
स्वास्थ्य विभाग ने पुरानी वैक्सीन का स्टॉक वापस मंगवा कर नई वैक्सीन का स्टाक जारी किया है। सिरसा स्वास्थ्य विभाग को पहले चरण में दो हजार को-वॉक्सिन का स्टॉक अलॉट हुआ है। इसके बाद कोविशील्ड वैक्सीन जारी की जानी है। बुधवार से लाभार्थियों को वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
कोरोना सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी
स्वास्थ्य विभाग की फ्लू ओपीडी में कोरोना सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 192 लोगों के सैंपल लिए हैं। विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर लोगों को कोरोना के लक्षणों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, खांसी व बुखार होने पर लोगों को सैंपल करवाने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
जिले में अब तक कोरोना की स्थिति
कुल सैंपल 727493
संक्रमित 34217
स्वस्थ 33670
मौत 547
संक्रमित दर 00
मृत्यु दर 1.59 फीसदी
स्वास्थ्य दर 98.40 फीसदी
वर्जन
कोरोना वैक्सीन मंगलवार तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में अभी दो लाख के करीब लाभार्थियों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। अभी तक 37 हजार लाभार्थियों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। दूसरी डोज लगवाने के छह माह बाद लाभार्थी बूस्टर डोज अवश्य लगवाए। - योगेश कुमार, इंचार्ज, वैक्सीनेशन प्रक्रिया, नागरिक अस्पताल सिरसा।
विज्ञापन

Trending Videos
सिरसा। दूसरे देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यहां जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। हालांकि लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिले में 20 फीसदी लाभार्थियों ने दूसरी डोज और सिर्फ 37 हजार लाभार्थियों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। जिले में 10 लाख 94 हजार 95 लाभार्थियों ने अपनी पहली डोज लगवाई है, जोकि शत प्रतिशत है।
कोरोना को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार ने सख्ती करने के निर्देश जारी किए हैं। जिले में फिलहाल अभी तक कोई भी कोरोना पीड़ित नहीं है। विभाग हर रोज 200 के करीब लोगों के सैंपल एकत्र कर रहा है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लोग दूसरी व बूस्टर डोज लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैं। जिले में 8 लाख 59319 लाभार्थियों ही दूसरी डोज लगवाई। शेष रहे दो लाख 34776 लाभार्थी दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचे। विभाग ने बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहले चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों का चयन किया गया था। इसके पश्चात पहली व दूसरी डोज लगवा चुके सभी लाभार्थियों को दूसरी डोज के छह माह बाद बूस्टर डोज लगाई जानी थी। इसमें से केवल 37 हजार 12 लाभार्थियों ने ही बूस्टर डोज ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो हजार को-वॉक्सिन का स्टॉक हुआ अलॉट
स्वास्थ्य विभाग ने पुरानी वैक्सीन का स्टॉक वापस मंगवा कर नई वैक्सीन का स्टाक जारी किया है। सिरसा स्वास्थ्य विभाग को पहले चरण में दो हजार को-वॉक्सिन का स्टॉक अलॉट हुआ है। इसके बाद कोविशील्ड वैक्सीन जारी की जानी है। बुधवार से लाभार्थियों को वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
कोरोना सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी
स्वास्थ्य विभाग की फ्लू ओपीडी में कोरोना सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 192 लोगों के सैंपल लिए हैं। विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर लोगों को कोरोना के लक्षणों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, खांसी व बुखार होने पर लोगों को सैंपल करवाने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
जिले में अब तक कोरोना की स्थिति
कुल सैंपल 727493
संक्रमित 34217
स्वस्थ 33670
मौत 547
संक्रमित दर 00
मृत्यु दर 1.59 फीसदी
स्वास्थ्य दर 98.40 फीसदी
वर्जन
कोरोना वैक्सीन मंगलवार तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में अभी दो लाख के करीब लाभार्थियों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। अभी तक 37 हजार लाभार्थियों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। दूसरी डोज लगवाने के छह माह बाद लाभार्थी बूस्टर डोज अवश्य लगवाए। - योगेश कुमार, इंचार्ज, वैक्सीनेशन प्रक्रिया, नागरिक अस्पताल सिरसा।