{"_id":"686c0a1258e914f30e0877ee","slug":"lecturer-and-others-giving-training-at-district-institute-of-education-and-training-diet-ding-sirsa-news-c-128-1-sir1002-140467-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: कार्यशाला में 90 नव पदोन्नत प्रधानाचार्य को दिया प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: कार्यशाला में 90 नव पदोन्नत प्रधानाचार्य को दिया प्रशिक्षण
विज्ञापन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग में प्रशिक्षण देते हुए प्रवक्ता व अन्य।
सिरसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नव पदोन्नत प्रधानाचार्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। बतौर मुख्य वक्ता हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत प्राचार्य, मनोवैज्ञानिक व शिक्षाविद प्रो. डाॅ. रविंद्र पुरी ने स्कूल प्रबंधन का परिप्रेक्ष्य विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
संस्थान के प्रभारी सुरेंद्र सिंह नुनिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम लगभग दो सप्ताह तक चलेगा, जिसमें सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत लगभग 90 नव पदोन्नत प्रधानाचार्य प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुचारू ढंग संचालन करने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अलग-अलग सत्रों में बांटा गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए विभिन्न शिक्षाविदों एवं विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डाॅ. मुकेश कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय डिंग के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष, डॉ. मनदीप सिंह ने आत्म विकास या स्वयं का विकास विषय पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षु प्रधानाचार्याें ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए। अंत में उपस्थित सभी नव पदोन्नत प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों से फीडबैक भी लिया गया। इस मौके पर डाॅ. सोम प्रकाश, नीरज पाहुजा, शीला रानी, डाॅ. मनोज पुरी, डाॅ. अनिल चावला, डाॅ. राजेश खुराना, डाॅ. सतपाल सिंह, नरेश कुमार, दलीप सिंह, डाॅ. विनोद कुमार व अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
संस्थान के प्रभारी सुरेंद्र सिंह नुनिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम लगभग दो सप्ताह तक चलेगा, जिसमें सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत लगभग 90 नव पदोन्नत प्रधानाचार्य प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुचारू ढंग संचालन करने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अलग-अलग सत्रों में बांटा गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए विभिन्न शिक्षाविदों एवं विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डाॅ. मुकेश कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय डिंग के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष, डॉ. मनदीप सिंह ने आत्म विकास या स्वयं का विकास विषय पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षु प्रधानाचार्याें ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए। अंत में उपस्थित सभी नव पदोन्नत प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों से फीडबैक भी लिया गया। इस मौके पर डाॅ. सोम प्रकाश, नीरज पाहुजा, शीला रानी, डाॅ. मनोज पुरी, डाॅ. अनिल चावला, डाॅ. राजेश खुराना, डाॅ. सतपाल सिंह, नरेश कुमार, दलीप सिंह, डाॅ. विनोद कुमार व अन्य मौजूद रहे।