{"_id":"695fe2a50350e412360a3ddd","slug":"our-road-app-review-adc-says-only-upload-after-confirming-the-picture-of-road-repair-officer-sirsa-news-c-128-1-sir1002-150895-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: म्हारी सड़क एप की समीक्षा, एडीसी बोले- सड़क मरम्मत की तस्वीर की पुष्टि के बाद ही अपलोड करें अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: म्हारी सड़क एप की समीक्षा, एडीसी बोले- सड़क मरम्मत की तस्वीर की पुष्टि के बाद ही अपलोड करें अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। जिले में सड़कों की स्थिति सुधारने और आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा म्हारी सड़क एप शुरू की गई है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में सड़क मरम्मत, शिकायत निस्तारण और गुणवत्ता को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि म्हारी सड़क एप आमजन की सड़क संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान में मददगार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छोटे गड्ढों को समय रहते भरने का प्रयास किया जाए और इस संबंध में अधिकतम 10 दिनों के भीतर कार्रवाई पूरी की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मरम्मत कार्य के बाद इंजीनियर द्वारा एप पर जो फोटो अपलोड की जाए, वह वास्तविक स्थान की ही होनी चाहिए, और इसकी जांच संबंधित अधिकारी स्वयं करें।
छोटे रोलर का किया जाए प्रयोग
एडीसी ने कहा कि पेचवर्क भरने के बाद छोटे रोड रोलर का प्रयोग किया जाए, ताकि मरम्मत कार्य मजबूत और टिकाऊ हो। साथ ही वन विभाग को निर्देश दिए गए कि वे सड़कों के आसपास अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इसके लिए वन विभाग संबंधित सड़क एजेंसियों से समन्वय कर स्थान चिह्नित करें, जिससे जिले में हरियाली बढ़े और सड़कों का कटाव रोका जा सके।
इंजीनियर की रिपोर्ट के साथ अधिकारी अपनी भी संतुष्टि करें
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यदि म्हारी सड़क एप पर किसी अन्य विभाग से संबंधित शिकायत आती है, तो उसे तत्काल संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया जाए। शिकायत को तभी क्लोज किया जाए जब अधिकारी इंजीनियर की रिपोर्ट के साथ-साथ स्वयं भी कार्य से संतुष्ट हो। इसके अलावा, छोटे पेचवर्क कार्यों को शीघ्र पूरा करने और सड़क पर बड़े कार्यों के लिए अनुमति तथा टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना म्हारी सड़क एप के माध्यम से कोई भी नागरिक खराब सड़कों की शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचा सकता है। इस एप को पारदर्शिता और जवाबदेही को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यदि किसी क्षेत्र में सड़क टूटी हुई है या गड्ढे हैं, तो नागरिक एप पर सड़क की लाइव फोटो अपलोड कर सकते हैं और समस्या का विवरण दर्ज कर सकते हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कमलदीप राणा, कार्यकारी अभियंता संजय सभ्रवाल, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता तरुण सिहाग, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता गौरव भारद्वाज माैजूद रहे।
Trending Videos
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि म्हारी सड़क एप आमजन की सड़क संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान में मददगार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छोटे गड्ढों को समय रहते भरने का प्रयास किया जाए और इस संबंध में अधिकतम 10 दिनों के भीतर कार्रवाई पूरी की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मरम्मत कार्य के बाद इंजीनियर द्वारा एप पर जो फोटो अपलोड की जाए, वह वास्तविक स्थान की ही होनी चाहिए, और इसकी जांच संबंधित अधिकारी स्वयं करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटे रोलर का किया जाए प्रयोग
एडीसी ने कहा कि पेचवर्क भरने के बाद छोटे रोड रोलर का प्रयोग किया जाए, ताकि मरम्मत कार्य मजबूत और टिकाऊ हो। साथ ही वन विभाग को निर्देश दिए गए कि वे सड़कों के आसपास अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इसके लिए वन विभाग संबंधित सड़क एजेंसियों से समन्वय कर स्थान चिह्नित करें, जिससे जिले में हरियाली बढ़े और सड़कों का कटाव रोका जा सके।
इंजीनियर की रिपोर्ट के साथ अधिकारी अपनी भी संतुष्टि करें
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यदि म्हारी सड़क एप पर किसी अन्य विभाग से संबंधित शिकायत आती है, तो उसे तत्काल संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया जाए। शिकायत को तभी क्लोज किया जाए जब अधिकारी इंजीनियर की रिपोर्ट के साथ-साथ स्वयं भी कार्य से संतुष्ट हो। इसके अलावा, छोटे पेचवर्क कार्यों को शीघ्र पूरा करने और सड़क पर बड़े कार्यों के लिए अनुमति तथा टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना म्हारी सड़क एप के माध्यम से कोई भी नागरिक खराब सड़कों की शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचा सकता है। इस एप को पारदर्शिता और जवाबदेही को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यदि किसी क्षेत्र में सड़क टूटी हुई है या गड्ढे हैं, तो नागरिक एप पर सड़क की लाइव फोटो अपलोड कर सकते हैं और समस्या का विवरण दर्ज कर सकते हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कमलदीप राणा, कार्यकारी अभियंता संजय सभ्रवाल, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता तरुण सिहाग, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता गौरव भारद्वाज माैजूद रहे।