{"_id":"686c0b28bf6787eb2702ea13","slug":"print-rich-competition-will-encourage-teaching-and-creativity-of-students-sirsa-news-c-128-1-sir1002-140484-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: प्रिंट रिच स्पर्धा से शिक्षण और विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को मिलेगा प्रोत्साहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: प्रिंट रिच स्पर्धा से शिक्षण और विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को मिलेगा प्रोत्साहन
विज्ञापन

प्रिंट रिच प्रतियोगिता की जानकाररी देते हुए एफएलएन के जिला को कोऑर्डिनेटर डॉ. कपिल देव
सिरसा। जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रिंट रिच कक्षा सजावट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता राज्य स्तर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलेभर से लगभग 524 शिक्षक भाग लेंगे। विजेताओं का चयन ऑनलाइन किया जाएगा। विद्यालय में प्रतियोगिता की तैयारी का चरण 8 जुलाई से शुरू होगा और कलस्टर स्तर पर प्रतियोगिता 28 जुलाई को होगी।
प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना है, बल्कि शिक्षण के लिए कक्षा को प्रेरणादायक और आकर्षक बनाना भी है। कक्षा सजावट में केवल रंगीन कागजों के बजाय पाठ्य सामग्री का उपयोग किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई से जुड़ी जानकारी सीधे वातावरण से मिल सके। प्रतियोगिता में कुल 100 अंकों का मूल्यांकन होगा।
कक्षा को उत्कृष्ट बनाने और प्रक्रिया की निगरानी के लिए शिक्षकों से लेकर शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों तक की जिम्मेदारी तय की गई है। अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और कक्षाओं के वीडियो बनाकर संबंधित ग्रुप में साझा करेंगे। इस योजना को शिक्षा निदेशालय ने मेरी कक्षा-मेरी शान नाम दिया गया है।
अंकों का बंटवारा
प्रिंट रिच कक्षा सजावट : 25 अंक
विद्यार्थियों की भागीदारी : 20 अंक
कक्षा में विभिन्न कार्नर (जैसे विज्ञान, गणित, भाषा) का निर्माण : 20 अंक
संसाधनों का उपयोग व दस्तावेज अपडेट : 20-20 अंक
हर चरण में पांच सदस्य कमेटी बनाई जाएगी
जिलास्तरीय प्रतियोगिता के हर चरण में पांच सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। क्लस्टर स्तर पर सीआरसी, पीजीटी, जीटीजी, पीआरटी, एबीआरसी होंगे। खंडस्तरीय प्रतियोगिता में बीईओ अध्यक्ष होंगे। बीआरसी, जिला एफएलएन समन्वयक, बीआरपी, एबीआरसी कमेटी सदस्य होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला डाइट प्राचार्य, डीपीसी, डाइट लेक्चरर, जिला एफएलएन समन्वयक, टीजीटी या पीजीटी शामिल होंगे। मेरी कक्षा-मेरी शान योजना के तहत प्रथम चरण में बालवाटिका-3 से 5वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के पास मौका रहेगा। इनको कक्षा को सुंदर बनाने पर सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही उन पर धनवर्षा भी की जाएगी।
28 जुलाई से 25 अगस्त तक अधिकारी करेंगे निरीक्षण
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट है कि 28 जुलाई से 25 अगस्त तक अधिकारी निरीक्षण करेंगे। इसके लिए सीनियर सेकेंडरी निदेशक पंचकूला की ओर से जिम्मेदारी लगाई गई है। कलस्टर हेड, मेंटर्स, बीईओ, जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डाइट, एससीईआरटी के निदेशक तक की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रतियोगिता का शेड्यूल
विद्यालय तैयारी चरण : 8 जुलाई से 25 जुलाई
कलस्टर स्तर : 28 जुलाई से 1 अगस्त
खंड स्तर : 4 अगस्त, 8 अगस्त
जिला स्तर : 11 अगस्त, 14 अगस्त
राज्य स्तर, प्रथम चरण मूल्यांकन : 18 से 22 अगस्त
राज्य स्तर, दूसरा स्तर सोशल मीडिया आधारित मूल्यांकन : 25 से 31 अगस्त
-- -- -- -- -- -- शिक्षा विभाग की ओर से प्रिंट रिच की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिले में तीन चरणों में प्रतियोगिता होगी। विजेताओं का वीडियो राज्य स्तर के लिए भेजा जाएगा। प्रतियोगिता 28 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी। - डॉ. कपिल देव, जिला कोऑर्डिनेटर, एफएलएन सिरसा।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना है, बल्कि शिक्षण के लिए कक्षा को प्रेरणादायक और आकर्षक बनाना भी है। कक्षा सजावट में केवल रंगीन कागजों के बजाय पाठ्य सामग्री का उपयोग किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई से जुड़ी जानकारी सीधे वातावरण से मिल सके। प्रतियोगिता में कुल 100 अंकों का मूल्यांकन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षा को उत्कृष्ट बनाने और प्रक्रिया की निगरानी के लिए शिक्षकों से लेकर शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों तक की जिम्मेदारी तय की गई है। अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और कक्षाओं के वीडियो बनाकर संबंधित ग्रुप में साझा करेंगे। इस योजना को शिक्षा निदेशालय ने मेरी कक्षा-मेरी शान नाम दिया गया है।
अंकों का बंटवारा
प्रिंट रिच कक्षा सजावट : 25 अंक
विद्यार्थियों की भागीदारी : 20 अंक
कक्षा में विभिन्न कार्नर (जैसे विज्ञान, गणित, भाषा) का निर्माण : 20 अंक
संसाधनों का उपयोग व दस्तावेज अपडेट : 20-20 अंक
हर चरण में पांच सदस्य कमेटी बनाई जाएगी
जिलास्तरीय प्रतियोगिता के हर चरण में पांच सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। क्लस्टर स्तर पर सीआरसी, पीजीटी, जीटीजी, पीआरटी, एबीआरसी होंगे। खंडस्तरीय प्रतियोगिता में बीईओ अध्यक्ष होंगे। बीआरसी, जिला एफएलएन समन्वयक, बीआरपी, एबीआरसी कमेटी सदस्य होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला डाइट प्राचार्य, डीपीसी, डाइट लेक्चरर, जिला एफएलएन समन्वयक, टीजीटी या पीजीटी शामिल होंगे। मेरी कक्षा-मेरी शान योजना के तहत प्रथम चरण में बालवाटिका-3 से 5वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के पास मौका रहेगा। इनको कक्षा को सुंदर बनाने पर सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही उन पर धनवर्षा भी की जाएगी।
28 जुलाई से 25 अगस्त तक अधिकारी करेंगे निरीक्षण
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट है कि 28 जुलाई से 25 अगस्त तक अधिकारी निरीक्षण करेंगे। इसके लिए सीनियर सेकेंडरी निदेशक पंचकूला की ओर से जिम्मेदारी लगाई गई है। कलस्टर हेड, मेंटर्स, बीईओ, जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डाइट, एससीईआरटी के निदेशक तक की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रतियोगिता का शेड्यूल
विद्यालय तैयारी चरण : 8 जुलाई से 25 जुलाई
कलस्टर स्तर : 28 जुलाई से 1 अगस्त
खंड स्तर : 4 अगस्त, 8 अगस्त
जिला स्तर : 11 अगस्त, 14 अगस्त
राज्य स्तर, प्रथम चरण मूल्यांकन : 18 से 22 अगस्त
राज्य स्तर, दूसरा स्तर सोशल मीडिया आधारित मूल्यांकन : 25 से 31 अगस्त