सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Relief in online system, 39 registrations done in Ellenabad tehsil

Sirsa News: ऑनलाइन प्रणाली में मिली राहत, ऐलनाबाद तहसील में 39 रजिस्ट्री हुईं

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
Relief in online system, 39 registrations done in Ellenabad tehsil
ऐलनाबद तहसील। की फोटो। ं
विज्ञापन
ऐलनाबाद। सरकार की ओर से रजिस्ट्री प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने के बाद लोगों को शुरुआत में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब हालात धीरे-धीरे सुधरते दिखाई दे रहे हैं। ऐलनाबाद तहसील परिसर में अब तक कुल 39 रजिस्ट्री ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी हैं और फिलहाल कोई भी रजिस्ट्री लंबित नहीं है।
Trending Videos


तहसीलदार रविंद्र सिंह मलिक ने बताया कि ऑनलाइन प्रणाली लागू होने के शुरुआती दिनों में कई तकनीकी दिक्कतें सामने आई थीं, मगर विभाग द्वारा लगातार प्रयास कर इन समस्याओं को दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई समस्या स्थानीय स्तर पर हल नहीं होती, तो उसे चंडीगढ़ स्थित हेड ऑफिस भेज दिया जाता है, जहां से 24 घंटे के भीतर समाधान उपलब्ध करवा दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन



तहसीलदार ने बताया कि ऐलनाबाद हलके में रजिस्ट्री की संख्या अधिक नहीं है। औसतन 10 से 15 रजिस्ट्री प्रतिदिन होती हैं, जिन्हें दस्तावेज के मिलान के बाद समय पर पूरा कर दिया जाता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि किसी व्यक्ति को फिर भी कोई समस्या आती है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।

लोगों की ओर से बताई गईं प्रमुख समस्याएं
ऑनलाइन प्रणाली में मिली राहत, ऐलनाबाद तहसील में 39 रजिस्ट्री हुईं
- खाना काश्त रकबा पोर्टल पर नहीं उठ रहा।
- भूमि विक्रेता एक से अधिक होने पर अलग-अलग विवरण भरने पड़ते हैं।

- 503 रुपये सरकारी फीस कटने के बाद भी पोर्टल पर अपडेट नहीं दिखती और दोबारा फीस भरने का विकल्प आ जाता है।
- बड़ी खेवट की पीडीएफ फाइल अपलोड नहीं हो रही।
- 20 से अधिक पेजों वाली पीडीएफ फाइल अपलोड नहीं हो पाती।
- स्टांप ड्यूटी आदि को एडिट करने का विकल्प उपलब्ध नहीं।
- पोर्टल का धीमी गति से चलना भी बड़ी परेशानी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed