{"_id":"67ed4427b60a87a06e03cbd2","slug":"sirsa-woman-sarpanch-naina-jhorda-told-sachin-pilot-her-crush-2025-04-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"कौन हैं लेडी सरपंच नैना झोरड़?: सचिन पायलट को बताया अपना क्रश, ट्रोल होने के बाद दी सफाई, अब क्या बोली...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कौन हैं लेडी सरपंच नैना झोरड़?: सचिन पायलट को बताया अपना क्रश, ट्रोल होने के बाद दी सफाई, अब क्या बोली...
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 02 Apr 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के सिरसा की महिला सरपंच खूब सूर्खियां बटोर रही हैं। क्योंकि उन्होंने राजस्थान के विधायक सचिन पायलट को अपना क्रश बताया है। चर्चा में आने के बाद महिला सरपंच ने सफाई दी है।

सचिन पायलट
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के सिरसा के गांव बणी की महिला सरपंच नैना झोरड़ ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट को अपना क्रश बताया है। इसके बाद वे सूर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोग बयानबाजी कर रहे हैं।

Trending Videos
इस पर जब सरपंच नैना झोरड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। हर किसी का किसी न किसी से क्रश होता है। इसी बात को लेकर यदि सोशल मीडिया पर लोग बयानबाजी कर रहे हैं तो उनके लिए बस यही कहना है कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।
विज्ञापन
विज्ञापन
नैना इस वक्त इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से जुड़ी हुई हैं। उन्हें सिरसा की महिला विंग का प्रधान बनाया गया है। नैना तब सूर्खियों में आईं थी, जब वर्ष 2023 में एक जनसभा के दौरान उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल के पैरों में अपना दुपट्टा फेंक दिया था।
सरपंच नैना झोरड़ ने पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बहुत पसंद हैं। क्योंकि वह काफी सौम्य, सुंदर और शांति पसंद इंसान हैं। हालांकि, वह कांग्रेस नेता सचिन पायलट से कभी मिली नहीं हैं, लेकिन 14 साल की उम्र से ही उन्हें वह पसंद करती हैं।
वहीं अब इस पर सरपंच नैना ने सफाई देते हुए कहा कि छोटी उम्र (टीनऐज) में किसी को कोई भी पंसद आ जाता है। उन्हें सचिन पायलट की पर्सनैलिटी अच्छी लगती है, लेकिन अब लोग इसे गलत ले रहे हैं। नैना ने कहा कि अगर कोई सलमान खान को पसंद करता है तो क्या उससे शादी कर लेगा? लोगों की सोच अच्छी होनी चाहिए।