{"_id":"69629486c5ed46e94308d5d6","slug":"spo-dismissed-from-service-for-taking-bribe-sirsa-news-c-128-1-sir1004-151032-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: रिश्वत लेने वाला एसपीओ नौकरी से बर्खास्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: रिश्वत लेने वाला एसपीओ नौकरी से बर्खास्त
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़े गए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के एसपीओ गुरबेज सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार सुबह अदालत में पेश किया। एसीबी ने अदालत से आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजने का अनुरोध किया। जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने आरोपी गुरबेज सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान आरोपी गुरबेज सिंह से यह पता लगाया जाएगा कि इस मामले में एएनसी सिरसा का कोई और कर्मचारी शामिल है या नहीं। शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह ने गुरबेज सिंह से हुई सारी बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी। जिसमें गुरबेज सिंह उसे कह रहा है कि इंचार्ज साहब नहीं मानते, पैसे तो पूरे देने होंगे। पूछताछ में ही साफ हो पाएगा कि इस मामले में एएनसी सिरसा इंचार्ज या किसी और कर्मचारी की भूमिका है या नहीं।
बता दें कि गांव कुताबढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह खेतीबाड़ी करता है। पुलिस को दी शिकायत उसने ने बताया है कि वह 25 दिसंबर 2025 को ढाणी सतनाम सिंह से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल पर एक अंजान व्यक्ति बैठ गया। घग्गर नदी के पुल पर पहुंचने पर एसपीओ गुरबेज सिंह ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी जेब से सिल्वर रोल (पन्नी) और लाइटर मिला। एसपीओ ने उसे नशे के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग की। गुरबेज सिंह ने गुरप्रीत से कहा कि जेल जाने से बचाना चाहता है तो एक लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो अभी केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लूंगा। गुरप्रीत सिंह ने जेल जाने के डर से एक लाख रुपये देने को राजी हो गया और उसने तीन बार में एसपीओ गुरबेज सिंह को 37 हजार रुपये दे दिए। 8 जनवरी को एसपीओ गुरबेज का फिर से फोन आया। वह 30 हजार रुपये मांगने लगा। गुरप्रीत ने उसे कहा कि अभी पैसे नहीं हैं, कल दे दूंगा। 9 जनवरी को गुरप्रीत ने गुरबेज सिंह को 30 हजार रुपये लेने के लिए सुर्खाब चौक के पास बुलाया। वह अपनी काले रंग की कार में सवार होकर वहां पहुंचा। स्वामी डेयरी के पास एसपीओ गुरबेज सिंह ने गुरप्रीत से जैसे ही 30 हजार रुपये लिए एसीबी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
डेढ़ साल पहले एसपीओ भर्ती हुआ था
आरोपी गुरबेज सिंह सिरसा पुलिस में डेढ़ साल पहले एसपीओ भर्ती हुआ था। वह सिरसा के गांव नकौड़ा का रहने वाला है और सेवानिवृत्त फौजी है। एसपी दीपक सहारन का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी गुरबेज सिंह बर्खास्त कर दिया गया है।
आरोपी गुरबेज सिंह को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। आरोपी से यह पता लगाया जाएगा कि इस मामले में कोई और शामिल है या नहीं।
-इंस्पेक्टर सत्यवान, जांच अधिकारी, एसीबी।
Trending Videos
एसीबी सूत्रों के मुताबिक रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान आरोपी गुरबेज सिंह से यह पता लगाया जाएगा कि इस मामले में एएनसी सिरसा का कोई और कर्मचारी शामिल है या नहीं। शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह ने गुरबेज सिंह से हुई सारी बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी। जिसमें गुरबेज सिंह उसे कह रहा है कि इंचार्ज साहब नहीं मानते, पैसे तो पूरे देने होंगे। पूछताछ में ही साफ हो पाएगा कि इस मामले में एएनसी सिरसा इंचार्ज या किसी और कर्मचारी की भूमिका है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि गांव कुताबढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह खेतीबाड़ी करता है। पुलिस को दी शिकायत उसने ने बताया है कि वह 25 दिसंबर 2025 को ढाणी सतनाम सिंह से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल पर एक अंजान व्यक्ति बैठ गया। घग्गर नदी के पुल पर पहुंचने पर एसपीओ गुरबेज सिंह ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी जेब से सिल्वर रोल (पन्नी) और लाइटर मिला। एसपीओ ने उसे नशे के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग की। गुरबेज सिंह ने गुरप्रीत से कहा कि जेल जाने से बचाना चाहता है तो एक लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो अभी केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लूंगा। गुरप्रीत सिंह ने जेल जाने के डर से एक लाख रुपये देने को राजी हो गया और उसने तीन बार में एसपीओ गुरबेज सिंह को 37 हजार रुपये दे दिए। 8 जनवरी को एसपीओ गुरबेज का फिर से फोन आया। वह 30 हजार रुपये मांगने लगा। गुरप्रीत ने उसे कहा कि अभी पैसे नहीं हैं, कल दे दूंगा। 9 जनवरी को गुरप्रीत ने गुरबेज सिंह को 30 हजार रुपये लेने के लिए सुर्खाब चौक के पास बुलाया। वह अपनी काले रंग की कार में सवार होकर वहां पहुंचा। स्वामी डेयरी के पास एसपीओ गुरबेज सिंह ने गुरप्रीत से जैसे ही 30 हजार रुपये लिए एसीबी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
डेढ़ साल पहले एसपीओ भर्ती हुआ था
आरोपी गुरबेज सिंह सिरसा पुलिस में डेढ़ साल पहले एसपीओ भर्ती हुआ था। वह सिरसा के गांव नकौड़ा का रहने वाला है और सेवानिवृत्त फौजी है। एसपी दीपक सहारन का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी गुरबेज सिंह बर्खास्त कर दिया गया है।
आरोपी गुरबेज सिंह को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। आरोपी से यह पता लगाया जाएगा कि इस मामले में कोई और शामिल है या नहीं।
-इंस्पेक्टर सत्यवान, जांच अधिकारी, एसीबी।