{"_id":"686c0cbef6e41f377b0a6fa1","slug":"studies-are-getting-affected-due-to-deputation-of-teachers-sirsa-news-c-128-1-slko1008-140488-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: अध्यापक की प्रतिनियुक्ति से पढ़ाई हो रही प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: अध्यापक की प्रतिनियुक्ति से पढ़ाई हो रही प्रभावित
विज्ञापन

भंगू स्कूल में ग्रामीणों से बातचीत करतीं बीईओ।
बडागुढ़ा। गांव भंगू के ग्रामीण गांव के सरकारी स्कूल में एक अध्यापक की प्रतिनियुक्त करने पर बडागुढ़ा के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने बीईओ की गैर मौजूदगी में कर्मचारियों को मांग पत्र सौंपा। सूचना के बाद बीईओ मनीषा नीदिपा गांव भंगू के स्कूल में पहुंचीं और ग्रामीणों से बातचीत की। बीईओ ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए 15 दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया।
स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुखमंदर सिंह, गुरलाल सिंह, पंच सोनू, जगसीर सिंह, इकबाल सिंह, सुरजीत सिंह, बलविंद्र सिंह व हरबंस सिंह आदि ने बताया कि उनके गांव के मिडल स्कूल में कार्यरत गणित अध्यापक घनश्याम सिंह को विभाग की ओर से पिछले अप्रैल माह से हर माह गांव बुर्जभंगू के सरकारी स्कूल मेंं प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है।
इसके चलते उनके स्कूल के विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि मई माह में अध्यापक की गांव बुर्जभंगू में प्रतिनियुक्ति पर ड्यूटी थी, फिर जून माह की छुट्टियां आ गईं। इसके चलते विद्यार्थियों की पिछले दो माह तक गणित विषय की पढ़ाई नहीं हो पाई। अब जुलाई माह शुरू होने के बाद अध्यापक को फिर से प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है।
ऐसे में वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो विभाग सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन एवं बेहतर शिक्षा के दावे कर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ स्कूलों में स्टाफ ही नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य किस तरह से सुधर पाएगा। बीईओ जब स्कूल में पहुंची तो स्कूल की हेड व कुछ अन्य स्टाफ स्कूल में उपस्थित नहीं मिला।
इसके बाद बीईओ ने उनकी फोन पर क्लास लगाते हुए जवाबतलबी की। बीईओ ने ग्रामीणों ने पूरी समस्या सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर जल्द की समाधान किया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -ग्रामीणों की एक अध्यापक की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग थी। ग्रामीणों से बातचीत की गई है। उनकी समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। -- मनीषा नीदिपा, बीईओ, बडागुढ़ा
विज्ञापन

Trending Videos
स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुखमंदर सिंह, गुरलाल सिंह, पंच सोनू, जगसीर सिंह, इकबाल सिंह, सुरजीत सिंह, बलविंद्र सिंह व हरबंस सिंह आदि ने बताया कि उनके गांव के मिडल स्कूल में कार्यरत गणित अध्यापक घनश्याम सिंह को विभाग की ओर से पिछले अप्रैल माह से हर माह गांव बुर्जभंगू के सरकारी स्कूल मेंं प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके चलते उनके स्कूल के विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि मई माह में अध्यापक की गांव बुर्जभंगू में प्रतिनियुक्ति पर ड्यूटी थी, फिर जून माह की छुट्टियां आ गईं। इसके चलते विद्यार्थियों की पिछले दो माह तक गणित विषय की पढ़ाई नहीं हो पाई। अब जुलाई माह शुरू होने के बाद अध्यापक को फिर से प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है।
ऐसे में वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो विभाग सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन एवं बेहतर शिक्षा के दावे कर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ स्कूलों में स्टाफ ही नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य किस तरह से सुधर पाएगा। बीईओ जब स्कूल में पहुंची तो स्कूल की हेड व कुछ अन्य स्टाफ स्कूल में उपस्थित नहीं मिला।
इसके बाद बीईओ ने उनकी फोन पर क्लास लगाते हुए जवाबतलबी की। बीईओ ने ग्रामीणों ने पूरी समस्या सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर जल्द की समाधान किया जाएगा।