{"_id":"695e9b09e8660ac5250471ca","slug":"success-comes-with-the-right-guidance-and-effort-sirsa-news-c-128-1-sir1002-150878-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सही मार्गदर्शन और प्रयास से मिलती है कामयाबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सही मार्गदर्शन और प्रयास से मिलती है कामयाबी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रानियां। प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में हो सकती है, बस उसे पहचान कर निखारने की जरूरत है। प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में हो सकती है। आवश्यकता है कि उसे पहचानकर निखारा जाए। सही मार्गदर्शन और प्रयास से हर विद्यार्थी अपनी क्षमता को पूरी तरह विकसित कर सकता है और कामयाबी हासिल कर सकता है।
यह बात शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को स्थानीय एक पैलेस में श्री दुर्गा कीर्तन मंदिर कमेटी और हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। उन्होंने विद्याथियों को उन्होंने ईमानदारी, सहयोग और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने सरकारी और निजी स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने रानियां को उपमंडल बनाए जाने की मांग उठाई। इस पर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्रवासियों की आवाज़ मजबूती से उठाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से छात्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की प्रतिभा पर ध्यान दें और उन्हें प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी, भाजपा के जिला प्रभारी चेयरमैन वेद फूलां, जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक रामचंद कम्बोज आदि उपस्थित रहे।
सुपर-100 मॉडल और उत्कृष्टता का वातावरण
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापकों की योग्यता और समर्पण से छात्रों की प्रतिभा को नई ऊंचाइयां मिली हैं। उन्होंने सुपर-100 जैसे मॉडल को प्रेरणादायक बताया और कहा कि हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने का वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय छात्रों की प्रतिभा का मुकाबला करना किसी के लिए भी आसान नहीं है।
Trending Videos
यह बात शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को स्थानीय एक पैलेस में श्री दुर्गा कीर्तन मंदिर कमेटी और हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। उन्होंने विद्याथियों को उन्होंने ईमानदारी, सहयोग और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर उन्होंने सरकारी और निजी स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने रानियां को उपमंडल बनाए जाने की मांग उठाई। इस पर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्रवासियों की आवाज़ मजबूती से उठाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से छात्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की प्रतिभा पर ध्यान दें और उन्हें प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी, भाजपा के जिला प्रभारी चेयरमैन वेद फूलां, जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक रामचंद कम्बोज आदि उपस्थित रहे।
सुपर-100 मॉडल और उत्कृष्टता का वातावरण
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापकों की योग्यता और समर्पण से छात्रों की प्रतिभा को नई ऊंचाइयां मिली हैं। उन्होंने सुपर-100 जैसे मॉडल को प्रेरणादायक बताया और कहा कि हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने का वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय छात्रों की प्रतिभा का मुकाबला करना किसी के लिए भी आसान नहीं है।