{"_id":"686abebb2eae385644014f08","slug":"the-department-is-busy-strengthening-the-weak-embankments-of-ghaggar-sirsa-news-c-128-1-slko1008-140447-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: घग्गर के कमजोर तटबंधों को मजबूत करने में जुटा विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: घग्गर के कमजोर तटबंधों को मजबूत करने में जुटा विभाग
विज्ञापन

खरीफ चैनल में छोड़ा गया पानी।
रानियां। घग्गर नदी के कमजोर तटबंधों को मजबूत करने के लिए सिंचाई विभाग नींद से जाग गया है। सिंचाई विभाग से जेई आनंद कुमार और महावीर ने रविवार को जेसीबी मशीन की सहायता न केवल टूटे तटबंध को मजबूत किया। धार में पानी छोड़कर चैनल पर बने कमजोर तटबंधों को मिट्टी डालकर दोबारा से दुरुस्त किया।
शनिवार को गांव धोतड़ व खारियां के बीच टूटी सदेवा खरीफ चैनल के पाट बांधकर रविवार सुबह सात बजे पानी छोड़ दिया गया, जो रविवार देर रात को टेल पर पहुंचा। हाल ही में बांधे गए तटबंध की सुरक्षा के मद्देनजर विभाग की ओर से रविवार को पानी आधी मात्रा में छोड़ा गया।
अधिकारियों का कहना है कि अगर तटबंध सही रहा तो सोमवार सुबह पानी की मात्रा बढ़ाकर टेल पर पानी पूरा कर दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि पाइप उखाड़ने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन उस समय उन्होंने इस अनदेखा कर दिया।
इस कारण शनिवार को तटबंध टूटने से पानी की धार में बह गए एक किसान परिवार के इकलौते बेटे संदीप कुमार की मौत हो गई। अमर उजाला ने घग्गर के कमजोर तटबंधों व विभागीय लापरवाही को उजागर किया। इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने तटबंधो को मजबूत करने काम शुरू किया है।
-- -- -- -- -- -- -- -खरीफ चैनल का टूटा तटबंध मिट्टी डालकर मजबूत कर रविवार सुबह करीब सात बजे पानी छोड़ दिया गया। पानी शाम होने तक खारिया से आगे के गावों तक पहुंच गया जो देर रात्रि टेल तक पहुंचने की उम्मीद है। ताजा बंधे गए तटबंध के चलते पानी अभी आधी मात्रा में छोड़ा गया है। अगर सोमवार सुबह तक तटबंध सही रहे तो पानी की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। टेल पर पानी का लेवल पूरा किया जाएगा, ताकि चैनल के शुरुआत से आखिर तक के सभी किसानों को पूरा पानी मिल सके।
- आनंद कुमार, जेई, सिंचाई विभाग, सिरसा।
विज्ञापन

Trending Videos
शनिवार को गांव धोतड़ व खारियां के बीच टूटी सदेवा खरीफ चैनल के पाट बांधकर रविवार सुबह सात बजे पानी छोड़ दिया गया, जो रविवार देर रात को टेल पर पहुंचा। हाल ही में बांधे गए तटबंध की सुरक्षा के मद्देनजर विभाग की ओर से रविवार को पानी आधी मात्रा में छोड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों का कहना है कि अगर तटबंध सही रहा तो सोमवार सुबह पानी की मात्रा बढ़ाकर टेल पर पानी पूरा कर दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि पाइप उखाड़ने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन उस समय उन्होंने इस अनदेखा कर दिया।
इस कारण शनिवार को तटबंध टूटने से पानी की धार में बह गए एक किसान परिवार के इकलौते बेटे संदीप कुमार की मौत हो गई। अमर उजाला ने घग्गर के कमजोर तटबंधों व विभागीय लापरवाही को उजागर किया। इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने तटबंधो को मजबूत करने काम शुरू किया है।
- आनंद कुमार, जेई, सिंचाई विभाग, सिरसा।