{"_id":"695fe15388dc23dcfc09287b","slug":"two-accused-including-the-manager-of-a-finance-company-arrested-in-gold-loan-fraud-case-sirsa-news-c-128-1-svns1027-150897-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: गोल्ड लोन धोखाधड़ी मामले में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत दो आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: गोल्ड लोन धोखाधड़ी मामले में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत दो आरोपी काबू
विज्ञापन
विज्ञापन
डबवाली। गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत दो आरोपियों को वीरवार को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी आकाशदीप निवासी वार्ड-18 और करण सचदेवा निवासी वार्ड-9 मंडी डबवाली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को एक महिला निवासी पंजाब ने शिकायत दर्ज कराई कि कंपनी मन्नापुरम फाइनेंस के मैनेजर आकाशदीप ने उसे अपने 230 ग्राम सोने को अलीका रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के लॉकर में सुरक्षित रखने के लिए जमा करने को कहा। कुछ समय बाद जब महिला ने अपना सोना वापस मांगा तो कंपनी के मैनेजर ने उसे केवल 95.900 ग्राम सोने पर लोन देने की बात कही, जबकि बाकी 122.186 ग्राम सोना बिना लोन के कंपनी के लॉकर में ही रखवा दिया।
महिला ने नियमानुसार लोन की किस्तें भी भर दीं, लेकिन जब उसे बिना लोन वाले सोने की जरूरत पड़ी, तो उसने मैनेजर से सोना वापस मांगा। मैनेजर ने देने से इन्कार कर दिया और बाद में महिला को पता चला कि आकाशदीप ने बचे हुए सोने पर अपने जानकार करण सचदेवा के नाम से लोन कर लिया था।
एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आकाशदीप ने पद का दुरुपयोग कर साथी करण सचदेवा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की। करण सचदेवा के नाम पर फर्जी तरीके से लोन लिया। पुलिस ने आरोपी आकाशदीप और करण सचदेवा को गिरफ्तार कर लिया है। संवाद
Trending Videos
आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को एक महिला निवासी पंजाब ने शिकायत दर्ज कराई कि कंपनी मन्नापुरम फाइनेंस के मैनेजर आकाशदीप ने उसे अपने 230 ग्राम सोने को अलीका रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के लॉकर में सुरक्षित रखने के लिए जमा करने को कहा। कुछ समय बाद जब महिला ने अपना सोना वापस मांगा तो कंपनी के मैनेजर ने उसे केवल 95.900 ग्राम सोने पर लोन देने की बात कही, जबकि बाकी 122.186 ग्राम सोना बिना लोन के कंपनी के लॉकर में ही रखवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने नियमानुसार लोन की किस्तें भी भर दीं, लेकिन जब उसे बिना लोन वाले सोने की जरूरत पड़ी, तो उसने मैनेजर से सोना वापस मांगा। मैनेजर ने देने से इन्कार कर दिया और बाद में महिला को पता चला कि आकाशदीप ने बचे हुए सोने पर अपने जानकार करण सचदेवा के नाम से लोन कर लिया था।
एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आकाशदीप ने पद का दुरुपयोग कर साथी करण सचदेवा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की। करण सचदेवा के नाम पर फर्जी तरीके से लोन लिया। पुलिस ने आरोपी आकाशदीप और करण सचदेवा को गिरफ्तार कर लिया है। संवाद