{"_id":"695f49ff6b70a10cff02e250","slug":"young-boy-dies-after-being-hit-by-a-train-in-sirsa-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, माता-पिता का था इकलौता बेटा; रेलवे पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, माता-पिता का था इकलौता बेटा; रेलवे पुलिस कर रही जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, कालांवाली (सिरसा)
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के सिरस में एक युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह गुरुवार शाम को हुआ।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
गांव कालांवाली में गुरूद्वारा के पास रहने वाले एक युवक विरेंद्र सिंह की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। घटना देसूमलकाना रेलवे फाटक के नजदीक घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस कालांवाली ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सिरसा नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक करीब 25 वर्षीय विरेंद्र सिंह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह बुधवार देर शाम को अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिवार के लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं, उसने बुधवार करीब 11 बजे कालांवाली से सिरसा जाने वाली बठिंडा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। घटना इतनी दर्दनाक थी कि विरेंद्र सिंह का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तुंरत रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान करके उसके परिजनों को सूचित किया। जानकारी के मुताबिक मृतक विरेंद्र सिंह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था और अविवाहित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां का रो-रो कर बुरा हाल
पुलिस के अनुसार मृतक विरेंद्र सिंह के पिता का पहले देहांत हो चुका है। मृतक की मां इकलौती संतान होने के चलते विरेंद्र सिंह का बहुत ख्याल रखती थी और हर समय अपने साथ रखती थी। घटना का पता चलते ही उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का आज सिरसा के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।