{"_id":"6956d2ae8d566a82fa051e02","slug":"baba-bhalegiri-is-doing-the-water-stream-it-will-be-completed-tomorrow-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147589-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बाबा भलेगिरि की कर रहे जलधारा, कल होगी संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बाबा भलेगिरि की कर रहे जलधारा, कल होगी संपन्न
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:31 AM IST
विज्ञापन
फोटो :30: सोनीपत के गोहाना में जलधारा करते हुए बाबा भलेगिरी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे विधा
विज्ञापन
गोहाना। विधायक इंदुराज नरवाल ने वीरवार को गांव रिंढाणा में माता शीतला मंदिर स्थित श्रीश्री 1008 बाबा भलेगिरि महाराज की तपोस्थली पर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा भलेगिरी महाराजा समाज में सुख एवं समृद्धि की कामना के साथ जलधारा कर रहे हैं। वह इस मंदिर में चार दशक से तप एवं जलधारा करते आ रहे हैं।
विधायक ने कहा कि भारत हमेशा संत-महात्माओं की भूमि रहा है। संतों के आदर्शवादी से ही हमारी संस्कृति का सृजन हुआ है। हमारी संस्कृति हमारी अस्मिता और गौरव की प्रतीक है। यह हमारी विरासत है। हमारी पहचान है। हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों का आदर करते हुए एक आदर्श समाज का निर्माण करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
विधायक के अनुसार बाबा भलेगिरि महाराज ने माता शीतला मंदिर में 3 दिसंबर से जलधारा कर रहे हैं। उनकी 31 दिवसीय जलधारा 3 जनवरी को सम्पन्न होगी। बाबा ने 3 मटकों के शीतल जल से जलधारा शुरू की थी। समापन पर पानी के मटकों की संख्या 108 हो जाएगी। मंदिर में 26 दिसंबर से शतचंडी महायज्ञ भी चल रहा है।
Trending Videos
विधायक ने कहा कि भारत हमेशा संत-महात्माओं की भूमि रहा है। संतों के आदर्शवादी से ही हमारी संस्कृति का सृजन हुआ है। हमारी संस्कृति हमारी अस्मिता और गौरव की प्रतीक है। यह हमारी विरासत है। हमारी पहचान है। हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों का आदर करते हुए एक आदर्श समाज का निर्माण करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक के अनुसार बाबा भलेगिरि महाराज ने माता शीतला मंदिर में 3 दिसंबर से जलधारा कर रहे हैं। उनकी 31 दिवसीय जलधारा 3 जनवरी को सम्पन्न होगी। बाबा ने 3 मटकों के शीतल जल से जलधारा शुरू की थी। समापन पर पानी के मटकों की संख्या 108 हो जाएगी। मंदिर में 26 दिसंबर से शतचंडी महायज्ञ भी चल रहा है।