{"_id":"6956d1f7c6845498560ce506","slug":"pramod-bhutani-became-the-president-of-rotary-club-of-sonipat-ardent-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147573-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: प्रमोद भूटानी बने रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत ऑर्डेंट के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: प्रमोद भूटानी बने रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत ऑर्डेंट के अध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
फोटो 15: सोनीपत में रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत आर्डेंट की नवनियुक्त कार्यकारिणी। स्रोत: क्लब
विज्ञापन
सोनीपत। रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत आर्डेंट की ओर से नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित कर रोटरी वर्ष 2026–27 के लिए नए बोर्ड की औपचारिक घोषणा की गई।
क्लब के आगामी अध्यक्ष रोटेरियन प्रमोद भूटानी ने कहा कि नई टीम के साथ क्लब सेवा कार्यों को और अधिक सशक्त बनाएगा। वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत जग्गा एवं सचिव रोटेरियन अंकुश शर्मा ने वर्षभर में किए गए सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकुश-रूबी शर्मा व डॉ. हरीश-श्रुति भारद्वाज ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान अतुल खट्टर, सुनील मनचंदा, विशाल गोयल, सतीश चोपड़ा, संजय अरोड़ा, संजय आंतिल, आशु नागपाल, राजेश कटारिया, पुनीत जग्गा, विनीत पटपटिया, कुलविंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
Trending Videos
क्लब के आगामी अध्यक्ष रोटेरियन प्रमोद भूटानी ने कहा कि नई टीम के साथ क्लब सेवा कार्यों को और अधिक सशक्त बनाएगा। वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत जग्गा एवं सचिव रोटेरियन अंकुश शर्मा ने वर्षभर में किए गए सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकुश-रूबी शर्मा व डॉ. हरीश-श्रुति भारद्वाज ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान अतुल खट्टर, सुनील मनचंदा, विशाल गोयल, सतीश चोपड़ा, संजय अरोड़ा, संजय आंतिल, आशु नागपाल, राजेश कटारिया, पुनीत जग्गा, विनीत पटपटिया, कुलविंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन