{"_id":"6956d23d7ea578d015015580","slug":"ward-no-3-will-get-relief-from-drinking-water-crisis-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147601-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: वार्ड नंबर-3 में पेयजल संकट से मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: वार्ड नंबर-3 में पेयजल संकट से मिलेगी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। वार्ड नंबर-3 में लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हजारों लोगों के लिए राहत की खबर है। हेमनगर, आदर्श नगर, खन्ना कॉलोनी, प्रेमनगर टिल्ला और चिंतपूर्णी कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम ने दो नए डिप ट्यूबवेल लगाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इन ट्यूबवेल पर करीब 32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इन कॉलोनियों को पहले रेनीवेल की पाइपलाइन से जोड़ा गया था, लेकिन दूरी अधिक होने और तकनीकी कारणों के चलते अंतिम छोर तक पर्याप्त दबाव के साथ पानी नहीं पहुंच पा रहा था। परिणामस्वरूप लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। कई परिवार मजबूरी में बाजार से पानी के जग खरीद रहे थे, जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने डिप ट्यूबवेल लगाने का निर्णय लिया है। यह ट्यूबवेल अधिक गहराई तक खोदे जाएंगे, जिससे जलस्तर बेहतर रहेगा और गर्मी के मौसम में भी पर्याप्त दबाव के साथ जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इन दोनों ट्यूबवेल से करीब 10 हजार से अधिक आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
वार्ड नंबर-3 के पार्षद सुरेंद्र मदान ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल स्थापित होने के बाद इन कॉलोनियों के निवासियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें स्वच्छ व नियमित जल आपूर्ति मिल सकेगी।
Trending Videos
इन कॉलोनियों को पहले रेनीवेल की पाइपलाइन से जोड़ा गया था, लेकिन दूरी अधिक होने और तकनीकी कारणों के चलते अंतिम छोर तक पर्याप्त दबाव के साथ पानी नहीं पहुंच पा रहा था। परिणामस्वरूप लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। कई परिवार मजबूरी में बाजार से पानी के जग खरीद रहे थे, जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने डिप ट्यूबवेल लगाने का निर्णय लिया है। यह ट्यूबवेल अधिक गहराई तक खोदे जाएंगे, जिससे जलस्तर बेहतर रहेगा और गर्मी के मौसम में भी पर्याप्त दबाव के साथ जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इन दोनों ट्यूबवेल से करीब 10 हजार से अधिक आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
वार्ड नंबर-3 के पार्षद सुरेंद्र मदान ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल स्थापित होने के बाद इन कॉलोनियों के निवासियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें स्वच्छ व नियमित जल आपूर्ति मिल सकेगी।