{"_id":"6956d2e2fde3de12130119ce","slug":"the-fact-committee-will-deliberate-on-the-ward-demarcation-of-the-municipal-corporation-on-7th-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147585-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: नगर निगम की वार्डबंदी पर 7 को तथ्य समिति करेगी मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: नगर निगम की वार्डबंदी पर 7 को तथ्य समिति करेगी मंथन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। नगर निगम सोनीपत की नई वार्डबंदी के तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग (क व ख) और महिला वर्ग के लिए वार्डों के आरक्षण को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में 7 जनवरी को तथ्य समिति की बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर बने कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी।
प्रदेश सरकार की ओर से 26 दिसंबर 2025 को नगर निगम सोनीपत की वार्डबंदी के अंतिम आदेश जारी किए जा चुके हैं। सरकार की अधिसूचना के तहत नगर निगम क्षेत्र के कुल वार्डों में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ा वर्ग क, पिछड़ा वर्ग क महिला, पिछड़ा वर्ग ख, पिछड़ा वर्ग ख महिला तथा सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए जाने वाले वार्डों की संख्या पहले ही निर्धारित की जा चुकी है।
इन्हीं प्रावधानों के अनुरूप नगर निगम सोनीपत में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से तथ्य समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में वार्ड आरक्षण से संबंधित कार्यवाही रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा। साथ ही अधिसूचना का प्रारूप हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार करने सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में नगर निगम आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे। उपायुक्त कार्यालय की ओर से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर बैठक में समय पर उपस्थित रहें।
उपायुक्त ने नगर निगम मेयर से भी अनुरोध किया है कि वह निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिससे वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जा सके।
Trending Videos
प्रदेश सरकार की ओर से 26 दिसंबर 2025 को नगर निगम सोनीपत की वार्डबंदी के अंतिम आदेश जारी किए जा चुके हैं। सरकार की अधिसूचना के तहत नगर निगम क्षेत्र के कुल वार्डों में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ा वर्ग क, पिछड़ा वर्ग क महिला, पिछड़ा वर्ग ख, पिछड़ा वर्ग ख महिला तथा सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए जाने वाले वार्डों की संख्या पहले ही निर्धारित की जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हीं प्रावधानों के अनुरूप नगर निगम सोनीपत में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से तथ्य समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में वार्ड आरक्षण से संबंधित कार्यवाही रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा। साथ ही अधिसूचना का प्रारूप हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार करने सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में नगर निगम आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे। उपायुक्त कार्यालय की ओर से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर बैठक में समय पर उपस्थित रहें।
उपायुक्त ने नगर निगम मेयर से भी अनुरोध किया है कि वह निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिससे वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जा सके।