{"_id":"694e29ce8d3065a87f00ec22","slug":"anganwadi-worker-murdered-in-sonipat-jewelry-stolen-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या: सिर-मुंह पर चोट के गहरे निशान, पत्नी को इस हाल में देख उड़े पति के होश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सोनीपत में आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या: सिर-मुंह पर चोट के गहरे निशान, पत्नी को इस हाल में देख उड़े पति के होश
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:53 AM IST
सार
हरियाणा के सोनीपत में महिला की हत्या हुई है। महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। महिला की तेजधार हथियार से हत्या की गई है। घटना सोनीपत के गांव सलीमसर ट्राली की है।
विज्ञापन
मृतका ऊषा की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत के गांव सलीमसर ट्राली में दिनदहाड़े आंगनबाड़ी वर्कर की बड़ी बेरहमी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर उनकी जान ले ली। महिला की हत्या की वजह लूट है। क्योंकि आरोपी ने महिला के पहने हुए सोने के जेवरात लूटकर भाग गए। कान से बाली नोचकर निकाली तो कान फट गया। महिला पुराने घर में चक्की पर गेहूं की पिसाई कर रही थीं। मृतका की पहचान ऊषा के तौर पर हुई है।
Trending Videos
मृतका ऊषा के पति रामनिवास ने मोहाना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि वह सोनीपत के मयूर विहार में घर बना रहे हैं और परिवार सहित सोनीपत बाईपास पर किराए पर रह रहे हैं। रामनिवास दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से सेवानिवृत्त हैं और उनकी पत्नी ऊषा आंगनबाड़ी में वर्कर थी। दंपती अक्सर गांव सलीमपुर ट्राली स्थित पैतृक घर में ही रहते हैं। वीरवार को दंपती गांव गए थे। दोपहर को रामनिवास गांव की चौपाल में चले गए और उनकी पत्नी पुराने घर में लगी आटा चक्की पास गेहूं की पिसाई करने चली गई। शाम को जब वह घर पर पहुंचे तो पत्नी वहां नहीं मिली। उन्होंने पत्नी के मोबाइल पर कॉल की तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसी दौरान उनका भतीजा साहिल भी आ गया। वह उसे लेकर चक्की वाले घर पर गया तो मुख्य दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। ऊषा का शव चक्की के पास फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंह, सिर और हाथों में गहरे निशान
उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद मोहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच की। ऊषा के सिर, मुंह और हाथों पर धारदार व किसी भारी हथियार से वार किए गए थे। दोनों हाथों पर गहरे कट के निशान थे और शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं।
पहने हुए सभी गहने ले गए आरोपी
ऊषा के गले से सोने की चेन, कानों में बालियां और हाथ में सोने की अंगूठी गायब मिलीं। चेन का लॉकेट शव के नीचे पड़ा मिला, जबकि एक कान की बाली नोचे जाने के कारण कान फटा हुआ मिला। उनकी पत्नी की जेवरात लूट के लिए हत्या की गई है। पुलिस ने उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था।