सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Five members of robbery and snatching gang arrested in Barnala after police encounter

बरनाला में एनकाउंटर: बदमाशों ने चलाई गोलियां, पुलिस की फायरिंग में एक घायल, स्नैचिंग गैंग के पांच आरोपी काबू

संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 26 Dec 2025 01:25 PM IST
सार

पंजाब के बरनाला में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पांचों बदमाश जिले में लूट व स्नैचिंग गिरोह चला रहे थे। पुलिस की फायरिंग में एक आरोपी को गोली भी लगी है। 

विज्ञापन
Five members of robbery and snatching gang arrested in Barnala after police encounter
पुलिस एनकाउंटर के बाद आरोपी गिरफ्तार। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरनाला जिले में बढ़ रही लूट और स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम कसते हुए बरनाला पुलिस ने एक शातिर गिरोह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बरनाला के एसएसपी ने बताया कि जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्रिमिनल्स नीति के तहत पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए गैंग का पर्दाफाश किया है।

Trending Videos


एसएसपी ने बताया कि एसपी (डी), डीएसपी (डी), डीएसपी तपा और थाना प्रभारी बलजीत सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों की निगरानी की जा रही थी। वीरवार देर शाम करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मंडी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। इसके बाद सिटी वन इंचार्ज लखविंदर सिंह और सीआईए इंचार्ज बलजीत सिंह की टीमों ने मौके पर दबिश दी।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस को देखकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक घबरा गए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर दो राउंड फायर किए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी। कड़ी मशक्कत के बाद चारों आरोपियों को काबू कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह, जसबीर सिंह, लखविंदर सिंह और संदीप सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके से एक .315 बोर का देसी पिस्तौल, .32 बोर की राइफल, कुछ जिंदा कारतूस, एक लोहे का दाह और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने तपा और बरनाला क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई कई स्नैचिंग और लूट की वारदातों में संलिप्तता कबूल की है। इनमें तपा में एक महाजन का मोबाइल छीने जाने की कोशिश, बरनाला में एक शिक्षक से लूट का प्रयास और हाल ही में नगर निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर पर हुए हमले की घटना शामिल है।

पुलिस ने मामले में गिरोह के पांचवें साथी दिनेश बंसल को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि बरनाला के दो आरोपी वारदातों की योजना बनाते थे, जबकि बठिंडा के दो आरोपी उन्हें अंजाम देते थे ताकि पहचान न हो सके। दिनेश बंसल ने हथियार खरीदने के लिए वित्तीय सहायता भी की थी।

 एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि आगे और खुलासे किए जा सकें। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed