Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rewa News: Villager Collapses During Power Theft Probe by Vigilance Team, Death Raises Serious Questions
{"_id":"694e0cdc7b6cc82eff02b1ba","slug":"a-man-collapsed-in-front-of-the-vigilance-team-at-doma-in-chorhata-died-on-arrival-at-the-hospital-and-villagers-expressed-their-anger-rewa-news-c-1-1-noi1337-3775081-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rewa News: बिजली चोरी की जांच करने पहुंची विजिलेंस टीम, बातचीत के दौरान जमीन पर गिरा ग्रामीण, मौत पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: बिजली चोरी की जांच करने पहुंची विजिलेंस टीम, बातचीत के दौरान जमीन पर गिरा ग्रामीण, मौत पर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Fri, 26 Dec 2025 01:23 PM IST
Link Copied
जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली विभाग की संभागीय विजिलेंस टीम की मौजूदगी में एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना ने न सिर्फ पूरे गांव को झकझोर दिया, बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजेश कुमार चतुर्वेदी, निवासी ग्राम पंचायत डोमा, थाना चोरहटा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की विजिलेंस टीम, जिसमें विपिन सिंह सहित तीन अन्य कर्मचारी शामिल थे, राजेश कुमार चतुर्वेदी के घर पहुंची थी। टीम द्वारा घर में बिजली चोरी की आशंका को लेकर पूछताछ की जा रही थी।
इसी दौरान अचानक राजेश कुमार चतुर्वेदी को सीने में तेज दर्द उठा और वे विजिलेंस टीम के सामने ही जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस घटना को लेकर गांव में एक अलग ही तस्वीर सामने आ रही है।
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान विजिलेंस टीम और राजेश कुमार चतुर्वेदी के बीच झड़प हुई, जिसमें उन्हें धक्का लगा और वे गिर पड़े। गिरने के दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। गांव के चौकीदार बालेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि टीम बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे घर के अंदर घुसी और बातचीत के दौरान मारपीट की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को घेर लिया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दो लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही विजिलेंस टीम के वाहन को भी जब्त किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।