{"_id":"694d8651773f8ce2c3052743","slug":"video-after-25-years-the-grand-inauguration-of-pandav-leela-took-place-in-chintoli-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: चिंतोली में 25 साल बाद हुआ पांडव लीला का भव्य शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: चिंतोली में 25 साल बाद हुआ पांडव लीला का भव्य शुभारंभ
स्याल्दे ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिंतोली में पौराणिक परंपरा के अनुसार आयोजित पांडव लीला का शुभारंभ हो गया है। यह लीला तीन जनवरी तक चलेगी और स्थानीय लोगों के अनुसार पांडवों के अज्ञात वास से जुड़ी हुई है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ भाग लिया और भव्य सांस्कृतिक आयोजन का आनंद उठाया।
कार्यक्रम संचालक गब्बर बेलवाल ने बताया कि पांडवों ने मत्स्यदेश की राजधानी विराट नगर में अज्ञात वास के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ों में भेष बदलकर जीवन यापन किया था। इसी दौरान उन्होंने अपने पिता पांडू के श्राद्ध तर्पण के लिए इस क्षेत्र में भिक्षा मांग कर परंपरा निभाई। इस बार यह लीला 25 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। ग्राम चिंतोली के अलावा मुनानी जिला (अल्मोड़ा), डढौली डुबडीकोट (गड़वाल क्षेत्र, पौड़ी), कफलसैण और बजाणी (चमोली) के ग्रामीण आयोजन में शामिल हो रहे हैं। कमेटी अध्यक्ष बचे सिंह बेलवाल, उपाध्यक्ष मान सिंह बेलवाल और कोषाध्यक्ष मान सिंह बेलवाल ने लीला की सफलता के लिए मेहनत की। रात्री में डंगरियों में पांडव अवतरित होते हैं जिससे दर्शकों को अनूठा और मनोरम नजारा देखने को मिलता है। आयोजकों ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।