{"_id":"694d7c5d4d301d39ba03ed61","slug":"video-an-effigy-of-the-state-government-was-burnt-to-get-justice-for-ankita-in-khatima-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: खटीमा में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए फूंका प्रदेश सरकार का पुतला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: खटीमा में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को खटीमा चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने सरकार पर साक्ष्य मिटाने और प्रभावशाली लोगों को बचाने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। उमेश राठौर, रेखा सोनकर आदि ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दिन जिस प्रकार घटनास्थल पर बुलडोजर चलाया गया उसे लेकर शुरू से ही कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। तब भाजपा नेताओं ने सीएम को हनुमान और धाकड़ बताकर इस कार्रवाई का महिमा मंडन किया था जबकि कांग्रेस का मानना था कि यह कार्रवाई साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से की गई।
नरेंद्र आर्य ने कहा कि हाल ही में सामने आए घटनाक्रम में भाजपा के एक पूर्व विधायक की पत्नी की ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ एक वीआईपी का नाम लिए जाने से मामले में संदेह और गहरा गया है। कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी जरूरत पड़ी तो राज्यव्यापी जन आंदोलन किया जाएगा। वहां पर विनोद चंद, मान सिंह, कृष्णा नेगी, विद्या, ज्योति मझेड़ा, बीना राणा, राजकिशोर सक्सेना, उमेश चंद, सुभाष कुशवाहा, रमेश रौतेला, विक्की चौहान, जगत भंडारी, रवि अग्रवाल, गुलफाम रजा, रोहित शर्मा, रेहान अंसारी आदि थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।