Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Bharat Ratna and former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee was an example of service, dedication, and good governance: Harvinder Kalyan
{"_id":"694d2c638a691c9a0b09232d","slug":"video-bharat-ratna-and-former-prime-minister-atal-bihari-vajpayee-was-an-example-of-service-dedication-and-good-governance-harvinder-kalyan-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सेवा, समर्पण और सुशासन की मिसाल: हरविन्द्र कल्याण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सेवा, समर्पण और सुशासन की मिसाल: हरविन्द्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण आज कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में करनाल जिले में विभिन्न विकास कार्यो को प्रदर्शित करती डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई और इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए सुशासन के चार प्रमुख स्तंभों-पारदर्शिता, जवाबदेही, संवेदनशीलता और कानून का शासन पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सुशासन केवल सरकार या पद पर बैठे व्यक्तियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शासन में पारदर्शिता बढऩे से आमजन को सीधा लाभ हुआ है। हर जिम्मेदार व्यक्ति, चाहे वह अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि, उसे जनता के प्रति अपनी जवाबदेही स्वयं सुनिश्चित करनी चाहिए।अपनी जिम्मेदारियों को नैतिकता के साथ निभाना ही वास्तविक सुशासन है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की कल्पना महिला सशक्तिकरण के बिना असंभव है। जब तक हम ग्राम पंचायत स्तर पर लोकतंत्र को सशक्त नहीं करेंगे, तब तक सुशासन के पूर्ण परिणाम प्राप्त नहीं होंगे। संसद में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल भविष्य में नीति-निर्माण में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने युवाओं और नागरिकों को भविष्य की चुनौतियों के प्रति भी आगाह करते हुए कहा कि हमें विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना होगा। उन्होंने समाज से अपील की कि वे अपनी युवा पीढ़ी को नशे की बुराई से बचाने के लिए एकजुट होकर काम करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।