सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Scam in name of one time settlement Jalandhar travel agency owner extorted Rs 5.54 crore

वन टाइम सेटलमेंट के नाम पर ठगी: जालंधर के ट्रैवल एजेंसी मालिक से ऐंठे 5.54 करोड़ रुपये, ऐसे जीता भरोसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 26 Dec 2025 11:56 AM IST
सार

जसवंत नगर निवासी सतपाल मुल्तानी से 5 करोड़ 54 लाख 17 हजार 318 रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में दिल्ली निवासी मोहित गोगिया तथा भारत छाबड़ा के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
 

विज्ञापन
Scam in name of one time settlement Jalandhar travel agency owner extorted Rs 5.54 crore
फ्रॉड। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के बस अड्डे पर स्थित रिची ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक सतपाल मुल्तानी से करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। जसवंत नगर निवासी सतपाल मुल्तानी से 5 करोड़ 54 लाख 17 हजार 318 रुपये की ठगी के आरोप में थाना-7 में दिल्ली निवासी मोहित गोगिया तथा भारत छाबड़ा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Trending Videos


पीड़ित सतपाल मुल्तानी द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, उनके व्यावसायिक साझेदार सुखविंदर सिंह ने लगभग 10 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। इसके एवज में परागपुर के समीप जीटी रोड पर स्थित लगभग 436 मरले भूमि को बैंक के पास गिरवी रखा गया था, जिसमें सतपाल मुल्तानी बैंक के गारंटर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोप है कि साझेदार ऋण लेकर अमेरिका चला गया, जिसके बाद बैंक द्वारा ऋण वसूली का दबाव बढ़ गया। ऋण से मुक्ति पाने के उद्देश्य से सतपाल मुल्तानी अपने एक परिचित के माध्यम से दिल्ली में मोहित गोगिया के संपर्क में आए।

फर्जी राज्यसभा सदस्य बनाकर ठगा गया

दिल्ली स्थित मोहित गोगिया के कार्यालय में सतपाल मुल्तानी की भेंट एक ऐसे व्यक्ति से करवाई गई, जिसने स्वयं को राज्यसभा का सदस्य बताया। उक्त व्यक्ति ने दावा किया कि उसे बैंक की ओर से वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) के लिए अधिकृत किया गया है।


इस पर विश्वास करते हुए सतपाल मुल्तानी ने आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में करोड़ों रुपये जमा करवा दिए। इसके पश्चात आरोपियों ने बैंक द्वारा जारी किया गया बताकर नो ड्यूज प्रमाण पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा और आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर बैंक की ओर से सभी मूल दस्तावेज प्राप्त हो जाएंगे।

बैंक जाने पर हुआ खुलासा 

जब निर्धारित समयावधि के बाद भी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए, तो सतपाल मुल्तानी स्वयं बैंक पहुंचे। वहां उन्हें ज्ञात हुआ कि बैंक द्वारा ऐसा कोई नो ड्यूज प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। आरोप है कि इसके बाद मोहित गोगिया ने तीन बार उक्त राशि के चेक दिए, किंतु तीनों ही बाउंस  हो गए। 

एक वर्ष की जांच के बाद दर्ज हुआ मामला

करीब एक वर्ष तक चली जांच के उपरांत पुलिस ने मंगलवार रात्रि थाना-7 में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) तथा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed