{"_id":"61d87a4bf9c31c29697e009a","slug":"karnal-farmer-dies-in-road-accident-in-sonipat","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: सड़क हादसे में करनाल के किसान की मौत, दो साथी घायल, खड़े कैंटर में टकराया कैंटर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सोनीपत: सड़क हादसे में करनाल के किसान की मौत, दो साथी घायल, खड़े कैंटर में टकराया कैंटर
संवाद न्यूज एजेंसी, राई, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 07 Jan 2022 11:07 PM IST
सार
किसान करनाल से कैंटर में हरा धनिया बेचने दिल्ली की आजादपुर मंडी में जा रहे थे। रात में बीसवां मील के पास एनएच-44 पर खड़े कैंटर से कैंटर टकरा गया।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में राई के पास एनएच-44 पर बीसवां मील के पास सड़क पर खड़े कैंटर में टकराने से दूसरे कैंटर सवार करनाल के किसान की मौत हो गई और उसके दो साथी किसान घायल हो गए। घायलों को करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनाल के गांव संगोई निवासी जयपाल ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई रोहित व गांव का ही बंटी और रवि अन्य किसानों के साथ रात को कैंटर में हरा धनिया लेकर उसे बेचने आजादपुर मंडी, दिल्ली जा रहे थे। देर रात करीब साढ़े 11 बजे कैंटर मालिक ने उन्हें बताया कि कैंटर बीसवां मील के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इस पर वह रात को मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि कैंटर की टक्कर से घायल हुए रोहित, बंटी व रवि को सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने देखा कि सब्जी से भरा कैंटर जिस दूसरे कैंटर से टकराया है, वह सड़क के बीच में खड़ा था। उसके चालक ने इंडिकेटर तक नहीं जला रखे थे।
इससे यह हादसा हो गया। वह सामान्य अस्पताल में पहुंचे तो पता लगा कि उसके चचेरे भाई रोहित की मौत हो चुकी है। बंटी व रवि को उनके परिजन करनाल के अस्पताल में ले गए। राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जयपाल के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
करनाल के गांव संगोई निवासी जयपाल ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई रोहित व गांव का ही बंटी और रवि अन्य किसानों के साथ रात को कैंटर में हरा धनिया लेकर उसे बेचने आजादपुर मंडी, दिल्ली जा रहे थे। देर रात करीब साढ़े 11 बजे कैंटर मालिक ने उन्हें बताया कि कैंटर बीसवां मील के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर वह रात को मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि कैंटर की टक्कर से घायल हुए रोहित, बंटी व रवि को सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने देखा कि सब्जी से भरा कैंटर जिस दूसरे कैंटर से टकराया है, वह सड़क के बीच में खड़ा था। उसके चालक ने इंडिकेटर तक नहीं जला रखे थे।
इससे यह हादसा हो गया। वह सामान्य अस्पताल में पहुंचे तो पता लगा कि उसके चचेरे भाई रोहित की मौत हो चुकी है। बंटी व रवि को उनके परिजन करनाल के अस्पताल में ले गए। राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जयपाल के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।