सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Main accused arrested in Sonipat for cheating of Rs 45 crore by opening a private bank

निजी बैंक खोल 45 करोड़ की ठगी का मामला: सोनीपत पुलिस ने किया मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुछताछ में अहम खुलासे

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 05 Nov 2025 03:48 PM IST
सार

शिकायत के अनुसार, जब वह रिफंड के लिए संपर्क करते हैं तो आरोपी उन्हें 2-3 वर्ष बाद पैसे मिलने की बात कहकर धमकियां देते हैं कि अगर उन्होंने कोई कार्रवाई की तो उन्हें एक भी पैसा नहीं मिलेगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

विज्ञापन
Main accused arrested in Sonipat for cheating of Rs 45 crore by opening a private bank
आरोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोहाना में निजी बैंक खोलकर लोगों को कम समय में रुपये दोगुना करने का प्रलोभल देकर लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश करा लिया। जब भुगतान का समय आया तो बैंक बंद कर दी गई। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने बैंक संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

Trending Videos


25 अक्तूबर को सिकंदपुर माजरा निवासी प्रवीन समेत कई लोगों ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने पीएनएल मोर धन बैंक में एफडी और सेविंग अकाउंट्स खुलवाए हुए थे। बैंक में लगभग 40 से 45 करोड़ रुपये की राशि जमा थी। जब उनकी एफडी और आरडी की अवधि पूर्ण हुई, तो बैंक के मालिक और कर्मचारी लापता हो गए तथा शिकायतकर्ताओं को बैंक से बाहर निकालते हुए कहा गया कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा। कुछ समय बाद बैंक कर्मियों ने बताया कि बैंक बंद हो गया है और उसका पोर्टल भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने सभी से मूल दस्तावेज जमा करवाने को कहा, जिससे उन्हें कर्मचारियों पर शक हुआ कि ये सभी आपस में मिले हुए हैं और किसी भी तरह से रिफंड देने की मंशा नहीं रखते।
विज्ञापन
विज्ञापन




शिकायतकर्ताओं को बाद में जानकारी मिली कि बैंक के मालिक बैंक को दिवालिया घोषित कर विदेश भागने की फिराक में हैं। बैंक के एमडी पवन, राजेश, राकेश और कौशल बताए गए हैं। शिकायत के अनुसार, जब वह रिफंड के लिए संपर्क करते हैं तो आरोपी उन्हें 2-3 वर्ष बाद पैसे मिलने की बात कहकर धमकियां देते हैं कि अगर उन्होंने कोई कार्रवाई की तो उन्हें एक भी पैसा नहीं मिलेगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को इस मामले में नामजद एक आरोपी लक्ष्मी नगर गोहाना निवासी पवन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी क न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed