Kundli Border Murder Case: गहरे घाव व अत्यधिक रक्तस्राव से सुबह पांच बजे के करीब हुई मौत, शरीर पर मिले 22 घाव, कुंडली क्षेत्र बना छावनी
कुंडली बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह बर्बरता से की गई व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई। डॉक्टरों की टीम के अनुसार मृत व्यक्ति के शरीर पर 22 घाव मिले हैं। जिनमें 10 बड़े और गहरें हैं। वहीं घटना के बाद कुंडली बॉर्डर पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
विस्तार
पुलिस ने सोनीपत सहित हरियाणा और एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया है। केएमपी फ्लाईओवर के नीचे पुलिस का नाका लगा हुआ है। यहां हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। दोपहर में वाहनों को कुंडली की तरफ जाने से रोका भी गया। केएमपी फ्लाईओवर से थोड़ा आगे माल के पास भी पुलिसकर्मी तैनात हैं। उधर, सोनीपत में केएमपी फ्लाईओवर से लेकर कुंडली बॉर्डर तक किसानों के पंडाल और टेंट लगे हुए हैं। यहां हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
जिस जगह युवक की हत्या की गई थी और जहां पर उसको लटकाया गया था, वहां पर पुलिस ने सफाई करवा दी है। वहां पड़े खून को पुलिस और प्रदर्शनकारी नेताओं ने धुलवा दिया। ऐसा तनाव को फैलने से रोकने के लिए किया गया। साथ ही लोगों से कानून का पालन करने और किसी के बहकावे में नहीं आने का आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो में दिखा वहशीपन: पहले काटा लखबीर का हाथ, फिर उल्टा लटकाए रखा, गुरुओं का नाम लेकर तड़पता रहा
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह कुंडली घटना के वीडियो वायरल न करें। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाकर सुबूत जुटाए। पुलिस ने वहां पर बारीकी से निरीक्षण किया। खून के साथ कटे हुए हाथ से भी नमूने लिए गए।
लखबीर के शरीर पर मिले 22 घाव, इनमें 10 बड़े और गहरे
मामले में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही पोस्टमार्टम कार्रवाई की पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई। पुलिस दोपहर तक परिजनों का इंतजार करती रही, लेकिन नहीं आने पर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के लिए सीएमओ ने तीन चिकित्सकों की टीम बनाई। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम टीम के अनुसार लखबीर के शरीर पर करीब 22 घाव हैं। इनमें से 10 घाव बड़े और गहरे हैं। उसका हाथ और टांग कटे हुए थे, जिनमें से हाथ बिल्कुल अलग हो गया था। उसकी मौत गहरे घाव होने और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई। उसकी मौत सुबह साढ़े चार और पांच बजे के बीच हुई है। उसके शरीर पर रस्सी से बांधे जाने और जमीन पर घसीटने के निशान मिले हैं।
पुलिस टीम पूरे मामले में निगाह बनाए हुए है। हालात शांतिपूर्ण हैं। एक आरोपी सर्बजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-वीरेंद्र सिंह, डीएसपी