सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Robbery in Amrapali Express three accused youths arrested

आम्रपाली एक्सप्रेस में लूटपाट: यात्रियों से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटे, तीन आरोपी युवक गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 17 Mar 2025 03:20 PM IST
सार

दिल्ली के गांव पालम निवासी अनिल कुमार ने राजकीय रेलवे पुलिस को शिकायत दी थी।मामले में कार्रवाई करते हुए राजकीय रेलवे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
Robbery in Amrapali Express three accused youths arrested
पुलिस गिरफ्त में आरोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रियों पर हमला कर तीन युवकों ने नकदी व मोबाइल लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर वह चेन पुलिंग कर उतरकर भाग गए। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos


दिल्ली के गांव पालम निवासी अनिल कुमार ने राजकीय रेलवे पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपनी बुआ के बेटे राहुल के साथ आम्रपाली एक्सप्रेस में पानीपत से दिल्ली जाने के लिए सवार हुए थे। वह ट्रेन में दिव्यांग डिब्बे में सवार हुए थे। जब वह सोनीपत स्टेशन पर पहुंचे तो यहां से तीन युवक ट्रेन में सवार हो गए। उनमें से एक के हाथ में चापड़ (धारदार हथियार) था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


तीनों ने यात्रियों से कहा कि जो उनके पास है निकालकर दे दो। उन्होंने युवकों का विरोध शुरू कर दिया। इस पर चापड़ लिए युवक ने उनके साथ मारपीट की। तीनों ने जबरदस्ती उनसे दो हजार रुपये छीन लिये। उनके व उनकी बुआ के बेटे के साथ मारपीट की। बाद में सोनीपत-दिल्ली के बीच ट्रेन की चेन पुलिंग कर नीचे उतरकर भाग गए। उन्होंने मामले से पुरानी दिल्ली में राजकीय रेलवे पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद सोनीपत जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच में पता लगा कि अन्य यात्रियों से भी नकदी व मोबाइल छीना गया है।

मामले में कार्रवाई करते हुए राजकीय रेलवे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में तिहाड़ कलां निवासी संदीप, सुभाष नगर निवासी निखिल व सेवली निवासी मोहित हैं। पुलिस ने संदीप से एक हजार रुपये व मोहित व निखिल से 500-500 रुपये बरामद किए हैं। साथ ही उनसे वारदात में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed