{"_id":"696db00154706f39a203b583","slug":"woman-murdered-in-sonipat-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में महिला की हत्या: शाम को चारा लेने गई थी, सुबह ड्रेन के पास मिला शव; दुष्कर्म की आशंका","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सोनीपत में महिला की हत्या: शाम को चारा लेने गई थी, सुबह ड्रेन के पास मिला शव; दुष्कर्म की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 09:46 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतका तीन बेटों और तीन बेटियों की मां थी। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
महिला की हत्या
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कुंडली थाना क्षेत्र के बारोटा चौकी अंतर्गत एक गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है। खेत में हरा चारा लेने गई बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करीब 65 वर्षीय महिला रविवार शाम खेत में हरा चारा लेने के लिए घर से निकली थी। देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पूरी रात खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चला।
सोमवार सुबह गांव से बाहर ड्रेन के पास झाड़ियों में महिला का शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
डीसीपी नरेंद्र कादियान का कहना है कि महिला का शव मिलने की जानकारी मिली थी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।
Trending Videos
करीब 65 वर्षीय महिला रविवार शाम खेत में हरा चारा लेने के लिए घर से निकली थी। देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पूरी रात खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह गांव से बाहर ड्रेन के पास झाड़ियों में महिला का शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
डीसीपी नरेंद्र कादियान का कहना है कि महिला का शव मिलने की जानकारी मिली थी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।