{"_id":"6962a8b4bf8c4001d50e07ce","slug":"eight-teams-were-deployed-to-investigate-the-robbery-and-murder-case-but-their-hands-came-up-empty-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148017-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: लूटपाट और हत्या के मामले में आठ टीमें लगीं पर हाथ खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: लूटपाट और हत्या के मामले में आठ टीमें लगीं पर हाथ खाली
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। गांव मल्ला माजरा में लूटपाट के दौरान युवक की हत्या कर भागे बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लगा है। पुलिस की आठ टीमें हमलावरों का सुराग लगाने में जुटी है। वहीं, ग्रामीण मामले में जल्द ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। मल्हा माजरा में बुधवार देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की थी। सुनीता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि वह तथा उनका बेटा साहिल (26) अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। घर की ऊपरी मंजिल पर किरायेदार था।
उनका घर आबादी क्षेत्र से दूर है। देर रात एक बजे घुसे हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट शुरू की तो बेटे साहिल ने घर में कुछ होने से मना किया था। तब बदमाशों ने बेटे के सीने में चाकू घोंप दिया था। हमले में बेटे की जान चली गई थी। बदमाश सुनीता की बालियां, अंगूठी छीनने के साथ घर से सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की छह जोड़ी पाजेब व छह-सात हजार रुपये और मोबाइल लूट ले गए थे।
मामले में पुलिस की आठ टीम हमलावरों की तलाश कर रही हैं। अभी तक पुलिस के हाथ ठोस सुराग नहीं लग सका है। पुलिस क्षेत्र में लगे
सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही।द अन्य तकनीकी साक्ष्यों से भी हमलावरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में ग्रामीण जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे है।
Trending Videos
उनका घर आबादी क्षेत्र से दूर है। देर रात एक बजे घुसे हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट शुरू की तो बेटे साहिल ने घर में कुछ होने से मना किया था। तब बदमाशों ने बेटे के सीने में चाकू घोंप दिया था। हमले में बेटे की जान चली गई थी। बदमाश सुनीता की बालियां, अंगूठी छीनने के साथ घर से सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की छह जोड़ी पाजेब व छह-सात हजार रुपये और मोबाइल लूट ले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में पुलिस की आठ टीम हमलावरों की तलाश कर रही हैं। अभी तक पुलिस के हाथ ठोस सुराग नहीं लग सका है। पुलिस क्षेत्र में लगे
सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही।द अन्य तकनीकी साक्ष्यों से भी हमलावरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में ग्रामीण जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे है।