{"_id":"639881554af3f036261de3ef","slug":"gold-medalist-dhruv-welcomed-with-100-liters-of-milk-in-sonipat","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: इंडोनेशिया से स्वर्ण पदक लेकर आया ध्रुव, 100 लीटर दूध देकर किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat: इंडोनेशिया से स्वर्ण पदक लेकर आया ध्रुव, 100 लीटर दूध देकर किया स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 13 Dec 2022 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
8वीं विश्व जूनियर वुशु स्पर्धा का आयोजन 3 से 11 दिसंबर तक इंडोनेशिया में किया गया। गांव रोहणा व प्रताप सिंह मेमोरियल विद्यालय में विश्व जूनियर वुशु स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी ध्रुव का स्वागत हुआ।

पदक विजेता ध्रुव का स्वागत करते प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, परिजन व ग्रामीण।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विश्व जूनियर वुशु स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का सोनीपत के प्रताप सिंह मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वागत किया गया। 8वीं विश्व जूनियर वुशु स्पर्धा का आयोजन 3 से 11 दिसंबर तक इंडोनेशिया में किया गया। जिसमें प्रताप विद्यालय के खिलाड़ी ध्रुव ने 52 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

Trending Videos
प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने कहा कि इस दौरान ग्राम पंचायत रोहणा की ओर से स्वर्ण पदक विजेता ध्रुव को 11 हजार रुपये, प्रताप सिंह विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रताप दूध डेयरी से 100 लीटर दूध, ठेकेदार विकास रोहणा ने 1100 रुपये, दादा कलीराम, रणबीर व बिजेंद्र ने भी नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद खिलाड़ी ध्रुव का गांव रोहणा में भी स्वागत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि ध्रुव दिव्यांग माता-पिता रसमीला और नरेश कुमार के सपनों को पूरा कर रहा है। इस दौरान दादी दयावंती भी पोते के स्वर्ण पदक लाने पर उत्साहित थी।
इस मौके पर विद्यालय के खेल निदेशक ओमप्रकाश दहिया, वुशु के प्रशिक्षक विनोद गुलिया, गांव रोहणा के सरपंच सतप्रकाश, जजपा के हलका अध्यक्ष देवेंद्र, ठेकेदार विकास रोहणा, खिलाड़ी ध्रुव के दादा कलीराम, रणबीर, बिजेंद्र, चाचा रतन सिंह और दीपक मौजूद रहे।